• May 14, 2024 4:22 pm

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध के एलीट ग्रेड ‘ए प्लस’ में शामिल

नई दिल्ली 28 मार्च। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बीसीसीआईके केंद्रीय अनुबंध के एलीट ग्रेड ‘ए प्लस’ में शामिलकर लिए गए हैं, जबकि अक्षर पटेल को ‘ए’ग्रेड में स्‍थान मिल गया है। ऑस्ट्रेलिया के साथबॉर्डर-गावस्कर ट्राफी में संयुक्त ‘प्लेयरऑफ द सीरीज’ रहे जडेजा ‘ए प्लस’वर्ग में शामिल चार खिलाड़ियों में से एक हैं जिसमें कप्तान रोहित शर्मा,पूर्व कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं।बीसीसीआई ने रविवार को अपने सालाना अनुबंध की घोषणा की। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज केएलराहुल को लगातार खराब प्रदर्शन के कारण ‘ग्रेड बी’ में खिसका दिया गया।

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने चार ग्रुप – ‘ए प्लस’ (सात करोड़ रुपये), ‘ए'(पांच करोड़ रुपये), ‘बी’ (तीन करोड़ रुपये) और ‘सी'(एक करोड़ रुपये) – में 26 क्रिकेटरों को ‘रिटेनरशिप’ सौंपी।तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा कोअनुबंध नहीं मिला। इस अनुभवी तिकड़ी को अनुबंध सूची से बाहर किये जाने से संकेत मिलताहै कि अब राष्ट्रीय टीम में उनकी जरूरत नहीं होगी।  (वी.के. झा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *