• May 13, 2024 11:43 am

नरेंद्र मोदी सरकार सुशासन, सेवा और गरीब कल्याण की सरकार है- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

नई दिल्ली, 29 मई। भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार सुशासन, सेवा और गरीब कल्याण की सरकार है। नरेंद्र मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज नई दिल्ली में संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि केंद्र ने समाज के गरीबों और वंचित वर्ग के आखिरी व्‍यक्ति तक सभी के कल्याण के लिए क्रांतिकारी कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि देश ने पिछले नौ वर्षों में चहुंमुखी विकास देखा है और अब भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। श्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में भारत विश्‍व स्‍तर पर नई उंचाईयां छू रहा है। उन्‍होंने यह भी उल्‍लेख किया कि भारत मोबाइल फोन निर्माण में विश्व के दूसरे सबसे बडे देश के रूप में उभरा है। श्री सिंधिया ने विभिन्‍न क्षेत्रों में सरकार के कई उपायों के बारे में भी जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान योजना से देश के 11 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ मिला है।
श्री सिंधिया ने कहा कि पहले जब कल्याणकारी नीतियों के अंतर्गत सरकार एक रुपया भेजती थी तो लाभार्थी को केवल 15 पैसे मिलते थे। उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जनधन खाता और यूपीआई जैसी कई कल्याणकारी नीतियां बनाई हैं। ( वी.के. झा )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *