• May 13, 2024 1:28 pm

सरकार ने पिछले नौ वर्षों में लोगों के जीवन में सुगमता को ध्‍यान में रखते हुए कई पहल कीं -निर्मला सीतारामन

संसद में बजट पर हुई चर्चा का जवाब देंगी वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman- BJP ने जारी किया व्हिप

नई दिल्ली, 28 मई। वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि सरकार ने पिछले नौ साल के दौरान सेवा और समर्पण के भाव से काम किया है और देश के सभी सेक्टरों में तेजी से बदलाव आया है। नई दिल्‍ली में सेवा, सुशासन और गरीब कल्‍याण के नौ साल के मौके पर आयोजित एक राष्‍ट्रीय कॉन्क्लेव के समापन सत्र को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि सरकार में लोगों के विश्वास में बढोतरी हुई है। उन्‍होंने कहा कि हर कोई यह देख सकता है कि देश में लोगों की सोच में बदलाव आया है। वित्‍तमंत्री ने कहा कि पिछले नौ सालों के दौरान सरकार ने आम लोगों को ध्‍यान में रखते हुए कदम उठाए हैं, ताकि उन्हें बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्‍होंने कहा कि व्‍यापार के लिए सरकार ने बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर ध्‍यान केंद्रित किया है। किसी को भी कोई परेशानी न हो, इसे ध्‍यान में रखते हुए सरकार ने कई कदम उठाए हैं और इससे संबंधित नियम भी बनाए हैं। वित्‍तमंत्री ने कहा कि दस साल पहले पूरा देश और देशवासी भ्रष्‍टाचार की समस्‍या से जूझ रहे थे और हर भारतवासी यह सोचता था कि इसका कोई निदान नहीं है। उन्‍होंने कहा कि देश में लोगों की सोच में बदलाव आया है, यह इसलिए संभव हुआ है कि उत्‍तरदायी सरकार, आम लोगों को ध्‍यान में रखकर और उनकी भलाई के लिए काम करती है। वित्‍तमंत्री ने कहा कि यह परिवर्तन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व के कारण आया है। उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार ने भारत या भारत से बाहर रहने वाले सभी भारतीयों को ध्‍यान में रखकर कारगर कदम उठाए हैं। चाहे वह किसी जगह पर सुविधाजनक स्थिति में हों या किसी अन्‍य जगह पर मुश्किल हालात में हों। सभी भारतीयों के लिए सरकार ने कारगर कदम उठाए हैं। ( वी.के. झा )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *