• April 26, 2024 8:21 pm

सिमगा नेशनल हाईवे में ट्रक लूटने वाले विधि से संघर्षरत एक बालक सहित 05 आरोपी 12 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार

ByPrompt Times

Sep 24, 2020
सिमगा नेशनल हाईवे में ट्रक लूटने वाले विधि से संघर्षरत एक बालक सहित 05 आरोपी 12 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार

*आरोपीगणों द्वारा नेशनल हाईवे में डस्टर वाहन को ट्रक के सामने अड़ाकर दिया गया था घटना को अंजाम*
*ट्रक के वाहन चालक के सांथ भी मारपीट कर उसका कर लिया गया था अपहरण*
*घटना को रोकने का प्रयास करते हुये एक अन्य वाहन चालक के सांथ भी आरोपियों द्वारा किया गया था मारपीट* 

*आरोपियों द्वारा गैस सिलेण्डर से भरे हुये ट्रक को लूटकर हो गये थे फरार*
*अपहरण कर ले जाते हुये डस्टर वाहन हो गया था दुर्घटनाग्रस्त, जिससे प्रार्थी हुआ था मुक्त* 

*ट्रक में भरा हुआ था भारत गैस कंपनी का 450 गैस सिलेण्डर* 

बलौदाबाजार/ सिमगा  |  23  बुधवार को सायं प्रार्थी संतराज कुमार पिता भुनेश्वर प्रसाद द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रवि गैस एजेंसी भिलाई का ट्रक चलाता है कि दिनांक 22.09.2020 को भारत गैस कंपनी का 450 गैस सिलेण्डर अपनी टाटा ट्रक क्र. CG07 BN 3413 में भरकर जय अम्बे बीपी गैस एजेंसी विश्रामपुर जिला सूरजपुर जा रहा था। कि रात्रि करीबन 03.30 बजे ग्राम चंदेरी के पास एक डस्टर वाहन सिल्वर कलर द्वारा जिसमें 04 लोग सवार थे, मेरे वाहन को ओवरटेक कर रोका गया। इसके बाद मुझे नीचे उतारकर डस्टर सवार एक आरोपी ट्रक में सवार हो गया तथा मुझे चाकू अड़ाकर जान से मारने की धमकी देते हुये अपनी डस्टर वाहन में बैठा लिया। इसी बीच ट्रक एवं डस्टर वाहन को आरोपियों द्वारा बहुत ही तेजी गति से चलाकर बिलासपुर की ओर भागने लगे। इसी बीच ग्राम किरना (सरगांव के पास) के पास साईड से आ रही एक अन्य टैकर गाडी से डस्टर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे वाहन में बैठे सभी व्यक्ति घायल हो गये। तब मैं मौका देखकर गाडी से उतरकर पास ही खड़े एक अन्य गैस सर्विस की गाड़ी से बैठकर भोजपुरी टोल नाका गया तथा घटना के संबंध में पूरी जानकारी अपने सांथ काम करने वालों को बताया। कि रिपोर्ट पर थाना सिमगा में अपराध क्र. 307/2020 धारा 341,363, 392,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया। घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक श्री आई.के.एलेसेला को देकर तथा उनसे मार्गदर्शन प्राप्त कर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल , अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भाटापारा के बी द्विवेदी  के नेतृत्व में निरीक्षक नरेश चौहान थाना प्रभारी सिमगा एवं उपनिरी रोशन राजपूत थाना प्रभारी सुहेला के नेतृत्व में पुलिस टीम को आरोपियों की धरपकड़ हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंच हालात का निरीक्षण किया गया। दुर्घटना के बाद आरोपीगण डस्टर वाहन को वही छोड़कर भाग गये थे। जिसमें डस्टर वाहन तथा आसपास निवासरत लोगो से घटना के संबंध में पतासाजी किया गया। जिसमें आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग एवं जानकारी हासिल होने पर आरोपीगणों का चिन्हाकन कर उनके सकूनत में दबिश देकर पकड़ा गया। इस दौरान घटना में सक्रिय भूमिका निभाने वाले चारों आरोपियों एवं उनके अपराधिक षडयंत्र में शामिल एवं सहयोगी एक अन्य आरोपी विधि से संघर्षरत बालक को भी गिरफ्तार किया गया। जिसमें 01. नवीन प्रकाश मिश्रा 02. उज्जवल सिंह 03. शिवकुमार उर्फ राजू 04. सैयद शहनवाज अली 05. विधि से संघर्षरत बालक कुल 05 आरोपियों को पकड़ा गया। 
आरोपीगणो को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ किये जाने पर सभी के द्वारा अपना जुर्म कबूल किया गया एवं घटना के मास्टर माइंड विधि से संघर्षरत बालक द्वारा खूलासा किया गया कि गैस एजेंसी की प्रतिस्पर्धा में प्रतिस्पर्धी एजेंसियों से हो रहे नुकसान की भरपाई करने व्यवसायिक रंजिश के कारण गैस से भरे ट्रक लूटने की योजना बनाते हुये सभी आरोपीगणों को सांथ लेकर योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम देना एवम लूटे हुए गैस सिलेंडर बमलेश्वरी गैस गोदाम बलौदाबाजार में अनलोड कर छिपाना बताये। आरोपीगणों की निशानदेही पर लुटा हुआ ट्रक क्र. CG07 BN 3413 कीमती ₹17,00,000 भारत गैस कंपनी का 450 गैस सिलेण्डर कीमती ₹3,00,000 प्रार्थी से लूटा गया रेडिमी मोबाइल फोन ₹4000 जप्त किया गया। इसके अतिरिक्त आरोपियों से घटना में प्रयुक्त सिल्वर कलर बिना नंबर डस्टर वाहन, एक नग चाकू, एक नग हथकड़ी, आरोपीगणों का 06 नग मोबाइल जप्त किया गया। प्रकरण मे आरोपीगणों को गिरफ्तार कर अग्रिम विवेचना की जा रही है। 
*आरोपीगणों के नाम* 
01) विधि से संघर्षरत बालक02) नवीन प्रकाश पिता दिलीप मिश्रा उम्र 29 साल निवासी मेनरोड ग्राम लाहोद03) उज्जवल सिंह पिता राजेश सिंह उम्र 19 साल निवासी चक्रपाणी स्कूल के पास बलौदाबाजार04) शिवकुमार उर्फ राजू पिता स्व. कृपाराम साहू उम्र 36 साल निवासी गौरवपथ रोड बलौदाबाजार05) सैयद शहनवाज अली पिता सैयद आसिफ अली उम्र 19 साल निवासी नयापारा दुर्गा चैंक बलौदाबाजार
*जप्ती का विवरण*
1) लुटा हुआ ट्रक क्र. CG 07 BN 3413 कीमती 17,00,000 2) भारत गैस कंपनी का 450 गैस सिलेण्डर कीमती 3,00,000 3) प्रार्थी से लूटा गया रेडिमी मोबाइल फोन 4000 रूपयेे 4) आरोपियों से घटना में प्रयुक्त सिल्वर कलर बिना नंबर डस्टर वाहन, 5) एक नग चाकू, 6) एक नग हथकड़ी, 7) आरोपीगणोें का 06 नग मोबाइल

अशोक कुमार टंडन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *