• April 29, 2024 6:09 pm

बजट के बाद वे 10 बातें जो एक ग्राहक को जाननी चाहिए

2 फरवरी 2022 | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2022-23 (Union Budget 2022) का बजट पेश किया। इसमें उन्होंने कई चीजों पर कस्टम ड्यूटी (Custom Duty) बढ़ाने-घटाने की घोषणा की। यहां हम बजट से जुड़ी 10 ऐसी बातें बता रहे हैं जो एक ग्राहक को जाननी चाहिए..

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने अपने बजट भाषण में कई वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी घटाने की घोषणा की। लेकिन साथ ही कई चीजों पर सीमा शुल्क बढ़ गया है। तराशे हुए हीरों, आयातित ब्लैंकेट्स, रुमाल और ओवरकोट जहां सस्ते हुए हैं वहीं विदेशी छाते, विदेशी मछली और हैडफोन्स के लिए अब आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। यहां देखिए पूरी लिस्ट..

हीरा हुआ सस्ता

वित्त मंत्री ने कट और पॉलिश किए हुए हीरों और जवाहरात पर सीमा शुल्क घटाने की घोषणा की है। पहले इन पर 7.5 फीसदी कस्टम ड्यूटी लगती है जिसे घटाकर अब पांच फीसदी करने का प्रस्ताव है। यानी अब हीरा और जेमस्टोन खरीदना सस्ते हो जाएंगे। अब 1,30,000 रुपये की आधा कैरेट सॉलिटेयर डायमंड रिंग पर आपको 2,500 रुपये की बचत होगी।

इमिटेशन ज्वेलरी हुई महंगी

आयातित इमिटेशन ज्वेलरी (imported imitation jewellery) पहनने के लिए अब ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 20 परसेंट या 400 किलो पर किलो, जो भी अधिक हो, करने की घोषणा की है। यानी अगर आप गोवा को बाजार से 1000 रुपये की एक किलो इम्पोर्टेड इमिटेशन ज्वेलरी खरीदते हैं तो आपको 250 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।

विदेशी छाता हुआ महंगा

अगर आप धूप और बारिश से बचने के लिए विदेशी छाता (imported umbrella) इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए आपके ज्यादा पैसा चुकाना होगा। वित्त मंत्री ने इस पर कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा है। यानी अब आपको Loyzo ब्रांड के इम्पोर्टेड छाते के लिए 1,199 रुपये के बजाय 1290 रुपये चुकाने होंगे।

हेल्दी लाइफस्टाइल हुआ महंगा

कोरोना काल में हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए भी अब आपको ज्यादा खर्च करने के लिए तैयार रहना होगा। 250 ग्राम Tassyam Turkish हेजलनट्स के लिए अब आपको 449 रुपये के बजाय 515 रुपये चुकाने होंगे। बजट में आयातित हेजलनट्स पर कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी करने का प्रस्ताव है। हेजलनट (Hazelnut) एक जड़ी-बूटी है, जिसे कोबनट या फिल्बर्ट नट भी कहा जाता है।

विदेशी मछली पर खर्च बढ़ा

खाने की शौकीनों के लिए भी इस बजट में अच्छी खबर नहीं है। वित्त मंत्री ने अटलांटिक सैलमन मछली (Altantic salmon) पर कस्टम ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा है। इससे 450 ग्राम मछली के लिए अब आपको 265 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। अब इसकी कीमत बढ़कर 1795 रुपये जाएगी। यह मछली फाइबर से भरपूर होती है, जो वजन को नियंत्रण करने में हेल्प भी कर सकती हैं।

हींग का तड़का लगाना हुआ सस्ता

भारतीय व्यंजनों में हींग (asafoetida) का व्यापक इस्तेमाल होता है। वित्त मंत्री ने हींग के आयात पर कस्टम ड्यूटी में कटौती की घोषणा की है। इसे 20 फीसदी के घटाकर पांच फीसदी कर दिया गया है। 10 ग्राम अफगान हींग पर अब आपको 50 रुपये सस्ती मिलेगी। अब तक इसकी कीमत 495 रुपये थी। भारत में हींग का ज्यादातर आयात अफगानिस्तान (Afghanistan) से ही होता है।

म्यूजिक सुनना हुआ महंगा

म्यूजिक (music) और पॉडकास्ट (podcast) सुनने के लिए अब देश के लोगों को ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हैडफोन्स (headphones) पर कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा है। अब AKG Y500 हैडफोन्स पर आपको 9,314 रुपये चुकाने होंगे जबकि अब तक इसकी कीमत 8,999 रुपये थी। यानी 315 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।

विदेशी रुमाल भी हुए सस्ते

वित्त मंत्री ने विदेशी रुमाल (imported handkerchiefs) पर भी कस्टम ड्यूटी (custom duty) घटाने की घोषणा की है। इन पर अब 25 फीसदी के बजाय 20 फीसदी कस्टम ड्यूटी लगाने का प्रस्ताव है। इसमें पांच फीसदी कमी का प्रस्ताव है। यानी पीटर इंग्लैंड (Peter England) के इम्पोर्टेड पैक की कीमत अब 35 रुपये कम हो सकती है। अब तक इसके लिए 249 रुपये चुकाने पड़ते हैं।

आयातित ब्लैंकेट्स हुए सस्ते

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विदेशों से आने वाले ब्लैंकेट्स (imported blankets) पर कस्टम ड्यूटी 25 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा है। यानी इस पर 15 फीसदी की कटौती की गई है। इससे विदेशी ब्लैंकेट की कीमत में कमी आएगी। यानी अब 7,000 रुपये के वेस्टिंगहाउस इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट (Westinghouse electric blanket) के लिए आपको 500 रुपये कम देने होंगे।

ओवरकोट भी हुआ सस्ता

सर्दियों में ओवरकोट (overcoat) पहनना भी अब सस्ता होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में विदेशी ओवरकोट पर कस्टम ड्यूटी 25 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी करने की घोषणा की है। ज़ारा (Zara) के ओवरकोट के लिए अब आपको 7990 रुपये के बजाय 7740 रुपये खर्च करने होंगे। यह कैल्कुलेशन लोकप्रिय ब्रांड की खुदरा कीमतों पर आधारित है।

Source;-“नवभारतटाइम्स”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *