• May 7, 2024 4:21 pm

अगले शैक्षणिक सत्र से जामिया में शुरू होगा 4 वर्षीय स्नातक कोर्स, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन

ByADMIN

Dec 11, 2023 ##prompt times

11 दिसंबर 2023  ! जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में अगले शैक्षणिक सत्र से 4 वर्षीय स्नातक कोर्स शुरू होगा. इस संबंध में विश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है. 8 दिसंबर को रजिस्ट्रार कार्यालय की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि स्नातक कार्यक्रम या तो तीन या चार साल की अवधि का होगा और इस अवधि के भीतर कई प्रवेश और निकास विकल्प की भी सुविधा छात्रों को दी जाएगी.

विश्वविद्यालय में 4 वर्षीय स्नातक कोर्स शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 से शुरू होगा. अधिसूचना के अनुसार, विज्ञान, जीवन विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मानविकी और भाषा, ललित कला और प्रबंधन अध्ययन, बीए और बीकाॅम जैसे विभागों में पेश किए जाने वाले स्नातक डिग्री कार्यक्रमों की अवधि आठ सेमेस्टर यानी की चार वर्षीय होगी.

विश्वविद्यालय 4 वर्षीय स्नातक कोर्स नई शिक्षा नीति के तहत शुरू करेगा. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार छात्र पहले वर्ष के बाद प्रमाणपत्र के साथ बाहर निकलने का विकल्प चुन सकते हैं. वहीं दूसरे वर्ष के बाद डिप्लोमा के साथ बाहर निकलने का और तीसरे वर्ष के बाद स्नातक डिग्री के साथ बाहर निकलने का और चौथे वर्ष के बाद यूजी (ऑनर्स) डिग्री के साथ बाहर निकलने का विकल्प चुन सकते हैं. हालांकि इसके लिए छात्रों को आवश्यक क्रेडिट प्राप्त करना होगा.

विश्वविद्यालय दूसरे, तीसरे या चौथे वर्ष में साइट एडमिशन के लिए सीटें निर्धारित कर सकता है. अधिसूचना में कहा गया है कि प्रवेश कार्यक्रमों की भी विशिष्ट आवश्यकताएं हैं, यदि किसी छात्र के पास किसी अन्य विश्वविद्यालय में दो साल पूरे करने के बाद 84 क्रेडिट का डिप्लोमा है, तो वे जेएमआई में स्नातक कार्यक्रम के तीसरे वर्ष में प्रवेश के लिए पात्र होंगे.

वहीं 4 वर्षीय स्नातक कोर्स में एडमिशन कैसे होगा इस संबंध में विश्वविद्यालय अभी विचार कर रहा है. मौजूदा समय में जामिया में 20 से अधिक यूजी कोर्सों में सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा के जरिए एडमिशन मिलता है.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *