• April 27, 2024 6:48 am

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62 नए केस, चार मरीजों की मौत

ByPrompt Times

Jul 21, 2021

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से इलाज के बाद 61 मरीज रिकवर हुए हैं. चार और मरीजों की मौत हुई है और मृतकों का कुल आंकड़ा 25 हजार 39 हो गया है.

21-जुलाई-2021 | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 62 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जबकि संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हुई है. वहीं, संक्रमण दर 0.09 फीसदी दर्ज की गई. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में बुधवार को कहा गया कि पिछले 24 घंटे में 61 मरीज इस संक्रमण से मुक्त हुए हैं. मरने वालों की संख्या 25 हजार 39 पर पहुंच गई है जबकि संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 14 लाख 35 हजार 671 पर पहुंच गई है.

बुलेटिन के अनुसार, 14 लाख 10 हजार 66 लोगों को या तो अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, वे स्वस्थ हो गए हैं या शहर छोड़कर चले गए हैं. मृत्यु दर 1.74 फीसदी है. उपचाराधीन मरीजों यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 566 हो गई है जबकि एक दिन पहले यह संख्या 569 थी. कंटेनमेंट जोन की संख्या कम होकर 403 हो गई है जबकि एक दिन पहले यह 406 थी. एक दिन पहले कोविड-19 के लिए कुल 65 हजार 811 नमूनों की जांच की गई.

मंगलवार के बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से पांच लोगों की मौत हुई और संक्रमण के 44 मामले आए जबकि संक्रमण दर 0.07 फीसदी रही. सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में महामारी के 36 मामले आए जो पिछले एक साल में संक्रमण के एक दिन में आने वाले सबसे कम मामले हैं जबकि तीन लोगों की मौत होने के साथ संक्रमण दर 0.06 फीसदी रही.

देश में कोरोना की स्थिति

भारत में एक दिन में कोविड-19 से मौत के 3998 मामले सामने आने के बाद देश में इस वैश्विक महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 18 हजार 480 हो गई. महाराष्ट्र के 14वीं बार संक्रमण के आंकड़ों का पुन: मिलान करने के कारण एक दिन में मौत के इतने मामले सामने आए हैं.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अपडेट आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में संक्रमण के 42 हजार 15 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 12 लाख 16 हजार 337 हो गई.

Source;-  “ABP न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *