• May 1, 2024 11:25 pm

10वीं व 12वीं के 73240 स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा, 22 जिला मुख्यालयों पर बनाए 105 एग्जाम सेंटर

16 फ़रवरी 2023 | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की ओपन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने भिवानी में एडमिट कार्ड जारी करते हुए बताया कि प्रदेश के 22 जिला मुख्यालयों पर 105 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 27 फरवरी से 25 मार्च तक चलने वाली हरियाणा ओपन की परीक्षाओं में 73 हजार 240 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।

बोर्ड चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने कहा कि हरियाणा ओपन की 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से 25 मार्च तक रेगुलर विद्यार्थियों के साथ ही आयोजित कराई जाएंगी। इन परीक्षाओं का समय दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक रखा गया है। परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य किया गया है।

रेगुलर और ओपन के लिए बनाए 1450 सेंटर
उन्होंने यह भी बताया कि रेगुलर व ओपन के मिलाकर कुल 1450 सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें से एक हजार से अधिक सेंटर सरकारी स्कूलों में बनाए गए हैं। जबकि, 450 सेंटर प्राइवेट स्कूलों में बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र में मुख्य केंद्र अधीक्षक के अलावा कोई भी व्यक्ति या परीक्षार्थी प्रवेश नहीं कर सकता।

परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए CCTV कैमरे
उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए CCTV लगाए गए हैं। इसके अलावा प्रश्न पत्र के हर पेज पर यूनिक क्यूआर कोड अंकित किया गया है, ताकि कोई भी व्यक्ति प्रश्न पत्र लीक करने की चेष्टा करता है तो उसको ट्रेस कर यूनिक क्यूआर कोड के माध्यम से पकड़ा जा सके।

सोर्स :- “दैनिक भास्कर”                      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *