• May 2, 2024 11:46 am

5 करोड़ के घर की मालकिन है 8 साल की बच्ची, आखिर कैसे हुआ ये कमाल?

ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली एक महज 8 साल की बच्ची अभी से ही प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट कर रही है. वह जब 6 साल की थी, तभी उसने अपने पिता और भाई-बहनों की मदद से 3 करोड़ का एक घर खरीदा था, जिसकी कीमत अब पांच करोड़ रुपये हो गई है. इस बच्ची ने अपनी पॉकेट मनी से पैसे बचाकर घर खरीदने में मदद की थी.

घर खरीदना आज के समय में कितना मुश्किल है, ये तो आप जानते ही होंगे, क्योंकि महंगाई इतनी बढ़ गई है कि दो कमरों का एक फ्लैट खरीदने में ही लोगों की हालत खराब हो जाती है. हालांकि जैसे-तैसे डाउन पेमेंट देकर लोग घर तो खरीद लेते हैं, लेकिन उसके बाद सालों तक उन्हें उसकी ईएमआई भरनी पड़ती है. सैलरी का एक बड़ा हिस्सा तो लोगों का इसी में खर्च हो जाता है, पर जरा सोचिए कि अगर कोई 8 साल की बच्ची करोड़ों की घर की मालकिन बन जाए, तो कितनी हैरानी होगी. जी हां, आजकल ऐसी ही एक बच्ची काफी चर्चा में है, जो अभी महज 8 साल की है, लेकिन इसी उम्र में वह 5 करोड़ रुपये के घर की मालकिन हो गई है.

इस बच्ची का नाम रूबी मैकलीलन है. वह ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली है.

ये बच्ची जब महज 6 साल की थी, तभी उसने घर खरीद लिया था. तब उस घर की कीमत 3 करोड़ रुपये थी. अब आप सोच रहे होंगे कि भला इतनी छोटी बच्ची कैसे करोड़ों के घर की मालकिन हो सकती है, तो चलिए आपको इसके बारे में भी बता देते हैं.

भाई-बहनों के साथ मिलकर खरीदा था घर

दरअसल, बच्ची ने अपने दो बड़े भाई-बहनों की मदद से 3 करोड़ का ये घर खरीदा था. रूबी के बड़े भाई एंगस की उम्र 14 साल है, जबकि बहन लूसी की उम्र 13 साल है. असल में इन तीनों भाई-बहनों ने मिलकर घर खरीदा था. उन्होंने अपनी पॉकेट मनी से करीब तीन लाख रुपये बचाए थे और उसे डाउन पेमेंट के रूप में दिया था, जबकि बाकी के पैसे उनके पिता ने दिए थे और कुछ पैसे वो ईएमआई के रूप में भर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में खरीदा गया ये घर चार कमरों का है, जो देखने में बेहद ही शानदार है.

लोग बच्ची के पैरेंट्स को करते हैं ट्रोल

हालांकि लोग रूबी के पैरेंट्स को ही ट्रोल करते हैं और उन्हें बुरे माता-पिता करार देते हैं, लेकिन रूबी के पिता को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. वह कहते हैं कि दूसरों पर ध्यान देने के बजाय लोगों को अपनी समस्याओं पर फोकस करना चाहिए और उन्हें दूर करने की कोशिश करनी चाहिए. रूबी के पिता आगे कहते हैं कि जब बच्चे बड़े हो जाएंगे तो अगर उन्हें इस घर को बेचना होगा तो बेच देंगे और उससे मिलने वाले पैसे वो तीनों बराबर-बराबर बांट लेंगे.

 

 

 

 

 

 

 

source tv9 bhartvarsh

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *