• April 28, 2024 2:01 am

कबाड़ के स्कूटर से बना दिया खेतों को जोतने वाला हल

By

Jan 20, 2021
कबाड़ के स्कूटर से बना दिया खेतों को जोतने वाला हल

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भंगरोटू के साठ वर्षीय सेवानिवृत्त यांत्रिकी अभियंता ने कबाड़ स्कूटर के इंजन से अनूठा उपकरण तैयार किया है, जो खेतों को जोत सकेगा। वहीं नालियां बनाने के अलावा, कीचन गार्डन और सिंचाई के लिए भी प्रयोग में लाया जा सकेगा। इस अविष्कार को कल्टीवेटर का नाम दिया गया है।

शिमला में लोनिवि विभाग से रिटायर ईं. ओम प्रकाश वर्मा ने बताया कि यह कल्टीवेटर एक लीटर पेट्रोल से डेढ़ घंटे तक काम कर सकेगा। जिन लोगों के पास 30 से 50 बीघा जमीन है, वह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस मिनी कल्टीवेटर की खासियत यह है कि उन्होंने इसके ऊपर वेक्यूम कार्बोरेटर का इस्तेमाल किया हुआ है। जिससे प्रदूषण नहीं होगा। इसमें ट्रैक्टर के लिए इस्तेमाल होने वाले टायर के रबड़ इस्तेमाल किए गए हैं।

इस अविष्कार को यू ट्यूब में डाला है, जिसे पूरे भारतवर्ष में रिस्पांस मिल रहा है। उपकरण का कीमत तीस हजार के करीब आई है। उन्होंने आह्वान किया है कि सेवानिवृत्ति के बाद बेकार न बैठकर वृद्ध काम में लगे रहें और अपनी विधा से जुड़े प्रयोग करते रहें। उन्होंने कहा कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेक इन इंडिया का नारा अपनाएं और उम्र को बाधा न मानकर नव विचारों के साथ क्रिएटिविटी से जुड़े रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *