• April 30, 2024 12:26 pm

ओडिशा के मलकानगिरी में स्कूली छात्रों ने खुद ही सड़क किया की मरम्मत

By

Feb 22, 2021
ओडिशा के मलकानगिरी में स्कूली छात्रों ने खुद ही सड़क किया की मरम्मत

उड़ीसा। छात्रों ने मिशाल पेश करते हुए स्कूल आने जाने वाले सड़क को मरम्मत किया है आने जाने में हो रही थी दिक्कत पूरा मामला सड़क परिवहन मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में बीते साल तकरीबन 8,169 किलोमीटर लंबे हाइवे का निर्माण किया गया है. इस तरह रोजाना 28.16 किलोमीटर की औसत से हाइवे का निर्माण किया गया है. वहीं देश के एक हिस्से में स्कुल जाने वाले मासूम बच्चों ने खुद सड़क की मरम्मत कर एक मिसाल पेश की है.
छात्रों ने पेश की नई मिसाल हो रही प्रसंसा
दरअसल अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक उड़ीसा के मलकानगिरी जिले के एक गांव के छात्रों के समूह ने सड़क की मरम्मत कर मिसाल पेश की है. छात्रों को खराब सड़क के कारण अपने स्कूल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. जिसके लिए उन्होंने कई बार प्रशासन के सामने हाथ फैलाए. प्रसाशन के ढुल-मुल रवैये के कारण स्कूल की छात्रों ने खुद ही सड़क की मरम्मत का काम पूरा किया है.स्कूल प्रबधक व आम लोगो ने छात्रों की भूरी भूरी प्रसंसा की है

लगभग दो किलोमीटर लंबी सड़क की हुई मरम्मत
सरकारी स्कूल के छात्रों ने कोरुकोंडा ब्लॉक के मझिगुड़ा गांव में लगभग दो किलोमीटर की सड़क में हुए गड्ढों को भरने का काम खुद किया है. वहीं एक स्थानीय एनजीओ ‘टीम संघटन’ के सदस्यों, और एक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भी छात्रों की इस काम में उनकी मदद की है.
पटरैल ग्राम पंचायत के सरपंच भीम बारसे का कहना है कि ‘पडलपुत में रहने वाले ग्रामीण इस सड़क का इस्तेमाल अन्य गांवों में जाने के लिए करते हैं. वहीं बच्चे तालकट्टा में अपने स्कूल जाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. मैंने तीन साल पहले सरपंच के रूप में पदभार संभाला था, तब से ही हम अपनी वार्षिक कार्ययोजना के तहत इस सड़क के निर्माण में शामिल थे, लेकिन प्रशासन ने किसी न किसी कारण का हवाला देकर इसे कभी मंजूरी नहीं दी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *