• April 30, 2024 10:30 pm

स्पेशल टीम जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रही खाने के पैकेट

ByPrompt Times

Apr 11, 2021
स्पेशल टीम जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रही खाने के पैकेट

रायपुर। कोरोना महामारी के कारण राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में लाकडाउन लगाया गया है। इस दौर से निपटाने के लिए शासन-प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। पिछले साल की तरह इस नगर निगम द्वारा राजधानी के विभिन्न इलाकों में खाना पैकेट बांटना शुरू कर दिया है। बता दें कि इसके लिए नगर निगम प्रशासन ने जरूरतमंद तक खाना पहुंचाने के लिए विशेष दस्ते की तैनाती की गई हैं, जो पूरे शहर में भ्रमण कर दोपहर और रात का भोजन उपलब्ध करा रही हैं।

इस कार्य में संबंधित क्षेत्र के पुलिस थाने, महिला बाल विकास विभाग, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की टीम को लगाया गया है। लाकडाउन के पहले दिन से ही यह टीम सक्रिय होकर जरूरतमंदों तक गर्म पका भोजन उपलब्ध करा रही हैं।

इन लोगों को उपलब्ध करा रही भोजन

राजधानी में कोरोना संक्रमण को रोकने कंटेनमेंट जोन घोषित शासकीय अस्पतालों में भर्ती मरीजों के स्वजनों, सड़क किनारे जीवन यापन करने वाले स्वजनों, भिक्षुक समेत अन्य जरूरतमंद लोगों को भोजन पहुंचाने रायपुर जिला प्रशासन के स्पेशल सेल के फू़ड पैकेट वितरित किए।

फिर से आने लगे सामाजिक संस्था आगे

लाकडाउन का असर क्या होता इसको बखूबी राजधानी के सामाजिक संस्था, समाज आदि जानते है। अब दोबारा लाकडाउन होने के कारण राजधानी में कई सामाजिक संगठन, समाज कोरोना महामारी को लेकर जागरूकता फैला रहे बल्कि अब भोजन पैकेट का वितरण का कार्य शुरू कर दिया है। ताकि राजधानी में कोई बेसहारा लोग या भिक्षुक समेत जरूरतमंद लोग भूखे पेट न सोएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *