• April 27, 2024 9:54 pm

पेट्रोल पम्प पर खुले रूप में कालाबाजारी हो रहे है

ByPrompt Times

Aug 5, 2020
पेट्रोल पम्प पर खुले रूप में कालाबाजारी हो रहे है

में विनीता सिंह पिता शर्तुघ्न सिंह निवासी हेमूनगर बिलासपुर में रहती हु .सुबह में १० बजे के आस पास में , विनीत पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भरवाने गई जिसमे मैंने अपनी गाड़ी में ४० रूपये का पेट्रोल भरबाया तो उसने मुझे ४७ पॉइंट पेट्रोल दिया .जो की मानक माप से कम था .पूर्व में भी ऐसी तरह की घटना मेरे साथ २.हो चुकी है .जिस पर बोलने के बाद बो सही ठीक करने बात कहता है .यहाँ पर खुले रूप में कालाबाजारी भी हो रहे है .जिसके मेरे पास कुछ साबुत भी है .और मेरी नापतौल में भी शिकायत की है .जिसमे मेडम ने मुझे में शिकायत देने की बात कही है .में तो सोसल आक्टिविस्ट हु .साथ ही कर्मचारी भी हु .तो मैंने इस बात पर ध्यान दिया .विनीत पेट्रोल पम्प से आगे लालखदान और मशतूरी पड़ता है .बहा से गुजरने बाले सभी लोग यहाँ से पेट्रोल लेते है .१ दिन में लगभग १००० लोग पेट्रोल.और अधिकतर लोग पडे लीखे नहीं है जिससे लोग के साथ धोखाधड़ी हो रही है .बड़े तोर पर कालाबाजारी हो रही है .में प्रशाशन का धयान खिचना चाहती हु .और चाहती हु और चाहती हु .की इसकी जाँच हो .ताकि लोग धोखाधड़ी से बच सके ……प्रार्थी विनीता सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *