• April 30, 2024 8:21 am

बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब की बोतलों से भरी गाड़ी की जब्त

ByPrompt Times

Aug 13, 2021

13 अगस्त 2021 | सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 86वीं बटालियन के सतर्क जवानों ने मुर्शिदाबाद जिले के रानीनगर सीमा चौकी इलाके में शराब तस्करों के मंसूबों को ध्वस्त करते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से अवैध शराब की एक बड़ी खेप को सीमा पार करने से पहले ही गाड़ी सहित जब्त कर लिया। शराब बोतलों की अवैध तरीके से बांग्लादेश में तस्करी की कोशिश की जा रही थी।

बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि 10 अगस्त, मंगलवार को बल के खुफिया विभाग से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रानीनगर सीमा चौकी के जवानों ने शिकारपुर गांव में एक संदिग्ध कार को देखा। जवानों ने कार का पीछा किया तो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। तलाशी लेने पर कार में शराब की बड़ी खेप मिली।

बीएसएफ के अनुसार, जवानों ने मुर्शिदाबाद जिले के रानीनगर सीमा चौकी इलाके में शराब तस्करों के मंसूबों को ध्वस्त करते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से अवैध शराब की एक बड़ी खेप को सीमा पार करने से पहले ही गाड़ी सहित जब्त कर लिया। शराब बोतलों की अवैध तरीके से बांग्लादेश में तस्करी की कोशिश की जा रही थी।

जब्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग 1,50,428 रुपये है। बीएसएफ ने आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए जब्त कार व अवैध शराब की खेप को मुरुतिया थाने को सौंप दिया है। इधर, 86वीं वाहिनी बीएसएफ के कमांडिंग ऑफिसर सुरेंद्र कुमार ने इस सफलता पर अपने जवानों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि सतर्कता की वजह से ही इस पूरे इलाके में तस्करी को रोकना संभव हो सका है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने इलाके से आगे भी किसी प्रकार की तस्करी नहीं होने देंगे। 

Source;- “जागरण”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *