• April 29, 2024 7:47 am

चंडीगढ़ से फ्लाइट्स बढ़ाने की तैयारी शुरू-पैसेंजर फुटफाॅल डबल अगले महीने से दुबई के लिए फ्लाइट हाेगी शुरू, यात्रियों की संख्या भी बढ़ रही

25 अक्टूब2021 | काेराेना संक्रमित मरीजाें की संख्या कम हाेने के साथ ही फ्लाइट से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या डबल हाे गई है। इसे देखते हुए एयरलाइंस ने भी चंडीगढ़ से फ्लाइट्स बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ अजय कुमार कहते हैं कि अगले महीने से इंडिगाे एयरलाइंस चंडीगढ़ से दुबई के बीच के फ्लाइट शुरू करने की तैयारी में है। इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस की चंडीगढ़-शारजाह फ्लाइट हफ्ते में दाे दिन पहले से चल रही है।

इस फ्लाइट के शुरू हाेने से चंडीगढ़ से दाे इंटरनेशनल फ्लाइट हाे जाएंगी। उन्हाेंने बताया कि बहुत संभावना है दीपावली से पहले ही यह फ्लाइट शुरू हाे जाए। काेराेना के मरीज जब ज्यादा आ रहे थे, उस समय चंडीगढ़ से पैसेंजर फुटफाॅल कम हाे गया था। पहले राेजाना 4500 पैसेंजर जा रहे थे, अब राेजाना 9 हजार पैसेंजर ट्रैवल कर रहे हैं। पैसेंजर फुटफाॅल बढ़ता देख एयरलाइंस का हौंसला भी बढ़ा है अगले महीने डोमेस्टिक फ्लाइट्स भी बढ़ने की संभावना है।

उन्हाेंने बताया कि चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपाेर्ट से अभी 36 पेयर यानी 72 फ्लाइट राेजाना ऑपरेट हाे रही हैं। 30 अक्टूबर से चंडीगढ़ पुणे के बीच इंडिगाे की फ्लाइट शुरू हाेने वाली है। पुणे में रनवे का काम हाेने की वजह से यह फ्लाइट हाेने की वजह से लाेगाें काे सुविधा हाेगी। इसके साथ ही चंडीगढ़ से राेजाना 74 फ्लाइट ऑपरेट शुरू हाेना शुरू हाे जाएंगी। इसके अलावा इंटरनेशनल एयरपाेर्ट पर रविवार काे कैनरा बैंक का एटीएम शुरू हाे गया। इस एटीएम से से कैश निकालने के साथ कैश जमा कराने की सुविधा भी हाेगी।

550 मीटर की विजिबिलिटी पर फ्लाइट हाेंगी ऑपरेट
अजय कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपाेर्ट पर कैट-2 इंस्ट्रूमेंट लेंडिंग सिस्टम लग चुका है। इसके अलावा विजिबिलिटी इंप्रूव करने के लिए 180 लाइट लगाने का काम भी शुरू हाे चुका है। इसका ट्रायल भी हाे चुका है। ट्रायल में रनवे इस विजिबिलिटी पर फ्लाइट ऑपरेट करने की अप्रुवल भी मिल चुकी है। विंटर सीजन में 550 मीटर की विजिबिलिटी पर फ्लाइट ऑपरेट हाेंगी।

श्रीनगर के लिए 4 फ्लाइट
चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपाेर्ट से अर्ली माॅर्निंग 5.45 पर फ्लाइट जा रही है। गाे एयर और इंडिगाे की दाे-दाे फ्लाइट्स ऑपरेट हाे रही हैं।

पैसेंजर फुटफाॅल बढ़ने से बढ़ेंगे डाेमेस्टिक पैसेंजर
अजय कुमार ने कहा कि जिस तरह से तेजी से पैसेंजर फुटफाॅल बढ़ रहा है, उसे देखते हुए डाेमेस्टिक डेस्टिनेशन लिए 2 नवंबर से कुछ और नए डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट्स शुरू हाेने की संभावना है। अब लाेगाें के मन से काेराेना का डर निकल चुका है साथ ही अधिकतर लाेगाें ने वैक्सीनेशन भी करवा लिया है, जिसकी वजह से एयरलाइंस चंडीगढ़ से फ्लाइट्स बढ़ाने की तैयारी कर ली हैं। एक दाे राेज में विंटर शेड्यूल भी आ जाएगा।

Source :-दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *