• May 4, 2024 1:12 pm

पंजाब बोर्ड ने यह फैसला लिया वापिस, जारी किए नए आदेश

9जुलाई 2022 पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए 9वीं से 12वीं कक्षाओं के कुछ विषयों के अंक वितरण में संशोधन किया है। शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक 9वीं और 10वीं कक्षाओं में 70 अंकों की प्रायोगिक परीक्षा, लिखित परीक्षा सिर्फ 20 अंक और आंतरिक मूल्यांकन के 10 अंक लगते थे। अब संशोधित फार्मूले के अनुसार प्रायोगिक परीक्षा के लिए 40 अंक, लिखित परीक्षा के लिए 50 अंक और आंतरिक मूल्यांकन के लिए 10 अंक निर्धारित किए गए हैं।

इसी प्रकार 11वीं और 12वीं कक्षा के शारीरिक शिक्षा और खेल विषय में प्राप्तांकों के लिए 20 अंक लिखित परीक्षा के लिए, 70 अंक प्रायोगिक परीक्षा के लिए और 10 अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए निर्धारित किए गए थे।

संशोधित उपरांत लिखित परीक्षा के लिए 50 अंक, प्रायोगिक परीक्षा के लिए 40 अंक और आंतरिक मूल्यांकन के लिए 10 अंक किए गए हैं। इस संबंधी राज्य के सरकारी, एफिलेटिड, एसोसिएटिड, एडेड और आदर्श स्कूलों के प्रमुख और संबंधित अध्यापकों को भी सूचना भेजी दी गई है।  

Source;-“पंजाबकेसरी” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *