• May 23, 2024 4:52 am

गुजरात के लिए हीरो, मुंबई के लिए जीरो… हार्दिक पांड्या कैसे IPL 2024 में आसमान से ज़मीन पर आ गिरे!

हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए फेल कप्तान के रूप में नज़र आए. मुंबई ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले हार्दिक को ट्रेड के ज़रिए गुजरात से अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. टीम में शामिल करने के बाद मुंबई ने हार्दिक को कप्तान बनाने का एलान किया था. लेकिन शायद यह मुंबई इंडियंस की बड़ी गलती रही, क्योंकि हार्दिक की कप्तानी में टीम ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया है. लेकिन हार्दिक गुजरात टाइटंस के लिए सफल कप्तान साबित हुए थे.

हार्दिक मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान के साथ-साथ बतौर प्लेयर भी फ्लॉप साबित हुए हैं. गेंद और बल्ले से भी उनका फॉर्म खराब रहा. लेकिन इससे पहले गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान और खिलाड़ी के रूप में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने गुजरात को पहले ही सीज़न (IPL 2022) में अपनी कप्तानी में चैंपियन बना था. इसके बाद अगले सीज़न (IPL 2023) में गुजरात हार्दिक की कप्तानी में फाइनल में पहुंचकर रनरअप रही थी.

गुजरात के लिए हीरो और मुंबई के लिए ज़ीरो रहे हार्दिक 

सिर्फ लीग स्टेज के मैचों की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या ने गुजरात की कप्तानी करते हुए 2 सीज़न में सिर्फ 7 मैच गंवाए थे. लेकिन, मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए वह एक सीज़न में ही 8 लीग मैच गंवा चुके हैं. इतना ही नहीं, 8 मैच गंवाने के बाद भी मुंबई को तीन मैच और खेलने हैं. ऐसे में तो यही कहा जा सकता है कि हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस के लिए ‘हीरो’ और मुंबई इंडियंस के लिए बिल्कुल ‘ज़ीरो’ साबित हुए.

आईपीएल 2024 में ऐसा रहा हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन

आईपीएल के मौजूदा सीज़न में हार्दिक पांड्या गेंद और बल्ले से साथ भी पूरी तरह फ्लॉप दिखे हैं. उन्होंने 11 मैचों में 19.80 की औसत और 147.76 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 198 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका हाई स्कोर 46 रनों का रहा है. बैटिंग के अलावा बॉलिंग में हार्दिक को सिर्फ 8 विकेट ही मिल सके हैं. उन्होंने 11 की इकॉनमी से रन खर्चे हैं.

 

 

 

 

 

 

source abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *