• April 30, 2024 11:23 am

मिस्र में करोड़पति महिला भिखारी गिरफ्तार, वजह जानकर होगी हैरानी

ByPrompt Times

Nov 2, 2020
मिस्र में करोड़पति महिला भिखारी गिरफ्तार, वजह जानकर होगी हैरानी

ऐसी भिखारी के बारे में सुनकर हैरान रह जाएंगे, जो कई बिल्डिंगों की मालकिन है और उसका करोड़ों का बैंक बैलेंस है. जी हां, मिस्र में एक ऐसी ही महिला भिखारी (Woman Beggar) है जो 5 बिल्डिंगों की मालकिन है और उसके बैंक खाते में 3 मिस्‍त्र पाउंड यानि कि करीब 1.4 करोड़ रुपये है. 57 साल की इस भिखारी को अब मिस्र (Egypt) की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पैरालिसिस का बहाना बनाकर मांगती थी भीख 
नफीसा नाम की महिला व्हीलचेयर के सहारे चलती थी जो खुद के पैरालाइज्‍ड (शारीरिक पक्षाघात) होने का हवाला देकर भीख मांगती थी, कई प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया है कि उन्‍होंने उसे भीख मांगने के बाद पैदल जाते हुए देखा था. 

गल्‍फन्‍यूज वेबसाइट ने लिखा है, ‘महिला देश के कई प्रांतों में व्‍हीलचेयर पर घूम-घूमकर भीख मांगती थी.’ 

बाद में पुलिस को पता चला कि नफीसा किसी भी बीमारी से पीड़ित नहीं है और उसके 2 बैंक खातों में 3 मिलियन मिस्र पाउंड हैं. इतना ही नहीं घर्बिया और कलुबिया में उसकी 5 रिहाईशी इमारतें भी हैं. 

नफीसा को आगे की पूछताछ के लिए पब्लिक प्रोसिक्‍यूशन के पास भेजा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *