• May 11, 2024 12:09 pm

भारत की जी-20 की अध्‍यक्षता के तहत महाराष्‍ट्र में वीमेन-20 की बैठक संपन्‍न

02 मार्च 2023 | भारत की जी-20 की अध्‍यक्षता के तहत महाराष्‍ट्र में वीमेन-20 की दो दिन की आरंभिक बैठक आज छत्रपति संभाजी नगर में संपन्‍न हुई। सदस्‍य देशों, अतिथि देशों और विशेष रूप से आमंत्रित देशों की लगभग डेढ सौ महिला प्रतिनिधियों ने बैठक में हिस्‍सा लिया।
डब्‍ल्‍यू-20 की अध्‍यक्ष डॉ. संध्‍या पुरेचा ने मीडिया को बताया कि बैठक के दौरान भारत द्वारा तय पांच प्राथमिकताओं पर छह अधिवेशनों और दो विशेष महत्‍वपूर्ण अधिवेशनों में विस्‍तृत चर्चा की गई। सभी प्रतिनिधि इन प्राथमिकताओं से सहमत थी और उन्‍होंने इस संबंध में एक प्रारूप तय किया है, जिस पर अगले 15 दिन में जी-20 देशों की प्रतिनिधि स्‍तर की हर बैठक में विचार किया जाएगा। विचार-विमर्श के बाद दूसरा प्रारूप तैयार किया जाएगा और इसे डब्‍ल्‍यू-20 की अप्रैल में जयपुर में होने वाली अगली बैठक में रखा जाएगा। डॉ. पुरेचा ने कहा कि भारत ने डब्‍ल्‍यू-20 बैठक के लिए प्राथमिकता वाले पांच क्षेत्रों का चुनाव किया है। इनमें, उद्यमिता में महिलाएं, शिक्षा और कौशल विकास तथा जलवायु परिवर्तन से निपटने में महिलाओं की भूमिका-जैसे विषयों पर चर्चा की गई ।

सोर्स :-“वी. के. झा   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *