• May 4, 2024 9:52 am

पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अब नहीं भर सकेंगे फर्राटा, कम हो गई स्पीड लिमिट

पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रोज हजारों गाड़ियां चलती है. शनिवार और रविवार को इस रूट पर ट्रैफिक जाम की समस्या देखने के लिए मिलती है. छुट्टी की दिन होने की वजह से एक्सप्रेसवे पर वाहनों की संख्या बढ़ जाती है और जाम लग जाती है. अब इस रूट पर गति सीमा में बदलाव किया गया है. इस बदलाव की सूचना वाहतून शाखा के अपर पुलिस महानिदेशक सुखविंदर सिंह ने जारी की है. गति सीमा बदलाव किए जाने के बाद नए नियम का पालन सभी प्रकार के वाहन चालकों के लिए अनिवार्य है.

पुणे मुंबई एक्सप्रेसवे पर किमी 35.500 किलोमीटर से 52.00 किलोमीटर तक घाटी क्षेत्र है. इसके बाद बांकी भाग समतल है. घाटी क्षेत्र के लिए वाहनों की गति सीमा में बदलाव किया गया है. बोरघाट और बाकी मार्ग पर गति सीमा अलग-अलग है. एक यात्री वाहन जो ड्राइवर समेत आठ यात्रियों को ले जा रहा है उसे एम श्रेणी में रखा गया है. इस श्रेणी की गाड़ियों की घाटी क्षेत्र में गति सीमा 60 किलोमीटर प्रति घंटा और शेष मार्ग पर 100 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.

घाटी क्षेत्र के लिए अलग स्पीड लिमिट

ड्राइवर के साथ नौ या उससे अधिक यात्रियों को ले जाने वाले यात्री वाहन को एम2 और एम3 की श्रेणी में रखा गया है इनकी स्पीड लिमिट घाटी क्षेत्र में 40 किलोमीटर प्रति घंटा और दूसरे क्षेत्र में 80 किलोमीटर प्रति घंटा रखा गया है. साथ ही सामान ले जाने वाले गाड़ियों के लिए घाटी क्षेत्र में स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा जबकि अन्य क्षेत्रों में 80 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित किया गया है.

एक्सप्रेसवे सीसीटीवी कैमरे की जद में

पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट सीमा उल्लंघन करने वाले गाड़ियों पर जुर्माना लगाया जाएगा. यह जुर्माना हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए लगाया जाएगा. दरअसल एक्सप्रेस-वे पर जगह- जगह गाड़िया खड़ी कर दी गई हैं. इस पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. अब पूरा एक्सप्रेस-वे सीसीटीवी कैमरे से कवर है. इसके बाद अगर ड्राइवर गति सीमा का उल्लंघन करते हैं तो उनके चालान कट जाएंगे. पुलिस ने वाहन मालिकों से गति सीमा का उल्लंघन किए बिना नियमों का पालन करने की अपील की है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

source tv9 bharatvarsh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *