• May 3, 2024 5:00 pm

मुंबई में सोना तस्करों पर बड़ा एक्शन, तीन दिनों में 9 किलो गोल्ड जब्त, जानिए इसकी कीमत

मुंबई में सोना तस्करों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. तस्करी के आरोप में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ये कार्रवाई मुंबई एयरपोर्ट पर की गई है. तीन दिन में 9 किलों से अधिक का सोना पकड़ा गया है. जब्त सोने की कीमत 5.71 करोड़ रुपये है.

5.71 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त
एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सीमा शुल्क विभाग ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 14 अलग-अलग मामलों में 5.71 करोड़ रुपये मूल्य का 9.482 लाख रुपये का सोना जब्त किया है. उन्होंने बताया कि सोमवार और गुरुवार के बीच इन मामलों में कथित तौर पर आठ यात्रियों को गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने हैंग बैग और अंडरगारमेंट्स में सोना छुपाया था. यह कार्रवाई मुंबई सीमा शुल्क-III के हवाई अडडा कमिश्नरी द्वारा की गई थी.

TOI के अनुसार, चार अलग-अलग मामलों में नैरोबी, अदीस अबाबा और पेरिस से मुंबई की यात्रा कर रहे 2 विदेशी नागरिकों को रोका गया और उनके पास 22KT सोने की पिघली हुई छड़ें और 22KT कच्चे आभूषण थे. इसका कुल वजन 1,681 ग्राम था. इसे अंडरगारमेंट्स के अंदर और शरीर पर छिपाया गया था.

एक अन्य मामले में दुबई (04), अबू धाबी (03), जेद्दा (02), बहरीन (01), कुवैत (01) और जकार्ता (01) से यात्रा कर रहे 12 भारतीय नागरिकों को रोका गया और उन्हें मलाशय में 6,627 ग्राम सोना छिपाकर ले जाते हुए पाया गया. अंत में एक दिलचस्प मामले में, दो भारतीय नागरिकों को पारगमन क्षेत्र में एक हवाई अड्डे के संविदा कर्मचारी की मदद से अंडरगारमेंट्स में छुपाकर सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था। कुल 1174 ग्राम सोने का बुरादा बरामद किया गया. उन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. यहां बता दें, मुंबई एअरपोर्ट पर इस तरह की कार्रवाई अक्सर देखने को मिलती है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

source abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *