• April 27, 2024 4:40 am

छत्तीसगढ़ बस एसोसिएशन के मालिकों की एक बैठक

ByPrompt Times

Sep 2, 2020
छत्तीसगढ़ बस एसोसिएशन के मालिकों की एक बैठक

छत्तीसगढ़ बस एसोसिएशन के मालिकों की एक बैठक हुई जिसमें नगर निगम के अध्यक्ष एवं बस संचालक प्रमोद दुबे, कांकेर रोडवेज नवशरण सिंह गरच, रॉयल ट्रैवल्स अनवर अली, दुबे ट्रैवल्स से भावेश दुबे, अनुराग शुक्ला, अजय गिल महिंद्रा ट्रेवल्स, सूर्यकांत शुक्ला सहित प्रमुख बस संचालकों ने आज उपस्थित थे, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर जी के प्रति आभार प्रकट किया जिन्होंने 5 माह का टैक्स माफ किया एवं बस संचालकों की मांग पर फॉर्म I एवं फॉर्म K के संबंध में निर्णय लिया।
बस संचालकों ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश में कल से बस संचालन का निर्णय लिया है। शुरुआत में आवश्यकतानुसार जहां जितने प्रतिशत बस की आवश्यकता होगी वहां चलाई जाएगी इसका भी निर्णय लिया गया है।

बस संचालकों ने इसके साथ ही रायपुर सांसद श्री सुनील सोनी जी को ज्ञापन देते हुए उनसे मांग की है कि केंद्र सरकार बस मालिकों की चिंताजनक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए EMI के ब्याज को माफ करते हुए जितने समय तक बस खड़ी थी उतने समय के लिए इंश्योरेंस कंपनी को बस संचालकों को छूट दिए जाने के साथ टोल टैक्स में जो दुगनी राशि वसूली की जा रही है उससे निजात दिलाने की मांग करें। बस संचालकों ने यह भी कहा कि वे जब टैक्स पटाते हैं तो उसमें टोल टैक्स की भी राशि सरकार के द्वारा एकमुश्त ले ली जाती है जो सड़कों के संधारण के नाम से होती है, उसके बावजूद अतिरिक्त टोल टैक्स वसूलना संविधान के विरुद्ध है। सांसद सुनील सोनी ने कहा कि वे केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमन जी से इस संबंध में चर्चा कर उचित न्याय दिलाने हेतु सार्थक पहल करेंगे।

बस एसोसिएशन के पदाधिकारी श्री भावेश दुबे, नवशरण सिंह गरचा, अनवर अली, अनुराग शुक्ला एवं नगर निगम के पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने छोटे बस ऑपरेटरों की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जिनके पास एक या दो बस है वे डीज़ल की भयंकर बढ़ोतरी एवं इंश्योरेंस की राशि को केंद्र सरकार द्वारा मनमाने बढ़ोतरी के चलते गाड़ी चलाने में असमर्थ हैं । समय रहते केंद्र सरकार अगर ब्याज की राशि एवं इंश्योरेंस पर गंभीरता से विचार नहीं करी तो आत्महत्या करने जैसी स्थिति बन रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *