• April 27, 2024 7:40 am

मारपीट कर लूट करने वाले 01 आरोपी एवं 01 अपचारी बालक सहित कुल 02 गिरफ्तार

By

Apr 5, 2021
मारपीट कर लूट करने वाले 01 आरोपी एवं 01 अपचारी बालक सहित कुल 02 गिरफ्तार
  • थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत सिलयारी कोदवा पास दिये थे लूट की घटना को अंजाम। प्रार्थी के साथ मारपीट कर लूटे थे नगदी रकम एवं मोबाईल फोन।
  • घटना में शामिल है दो अपचारी बालक।
  • घटना में शामिल एक अपचारी बालक है फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के किये जा रहे है हर संभव प्रयास।
  • आरोपी/अपचारी के कब्जे से लूट का मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल किया गया है जप्त।
  • आरोपी/अपचारी के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 03/21 धारा 394 भादवि. के तहत् किया गया है अपराध पंजीबद्ध।

प्रार्थी शेख इम्तियाज निवासी तिल्दा नेवरा ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड क्रमांक 18 तिल्दा में रहता है तथा सनोफी इंडिया लिमिटेड में एम.आर. का काम करता है। प्रार्थी तिल्दा नेवरा से हर दिन रायपुर आना जाना करता है। प्रार्थी दिनांक 31.12.2020 को शाम करीबन साढे चार बजे रायपुर से निकलर अपने मोटर सायकल में सिलयारी कोदवा होते वापस अपने घर तिल्दा जा रहा था। कोदवा से आगे नहर पुलिया के पास पहुचने पर नहर पुलिया में तीन अज्ञात लडके मोटर सायकल लेकर खडे थे, जो प्रार्थी को रूकवाये रोकते ही उन लोगो ने डंडा से प्रार्थी के सिर को मारा तथा कितना पैसा रखें हो बोले, तब प्रार्थी अपने पास रखें 1500 रूपये को निकालकर उन्हें दिया तथा दो लड़के प्रार्थी से उसका मोबाइल फोन मांगे तो प्रार्थी डर के कारण मोबाइल फोन को भी निकालकर दे दिया तथा वे लड़के नगदी रकम व मोबाईल फोन को लेकर भाग गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 03/21 धारा 394 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में सायबर सेल की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही अज्ञात आरोपियों के हुलियों एवं उनके द्वारा उपयोग किये गये मोटर सायकल के संबंध में भी पूछताछ किया गया। टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के संबंध में मुखबीर लगाने के साथ ही लूट के पुराने आरोपियों को भी लगातार तस्दीक किया जाकर उनकी गतिविधियों पर सतत् निगाह रखीं जा रही थीं। अज्ञात आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही आरोपियों द्वारा प्रार्थी के जिस मोबाईल फोन को लूटा गया था के संबंध में भी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम को अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने में सफलता मिली। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा ग्राम जलसो तिल्दा नेवरा निवासी अकबर पारधी को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी अकबर पारधी द्वारा अपने अन्य दो साथियों (अपचारी बालकों) के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर घटना में शामिल एक अपचारी बालक को पकड़ा गया तथा एक अपचारी बालक फरार है जिसकी पतासाजी की जा रहीं है। आरोपी अकबर पारधी एवं अपचारी बालक की निशानदेही पर उनके कब्जे से लूट की 01 नग मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपी एवं अपचारी को मय मशरूका अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना धरसींवा के सुपुर्द किया गया। जिस पर थाना धरसींवा में आरोपी एवं अपचारी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार

अकबर पारधी पिता सदाब्रिज पारधी उम्र 19 वर्ष निवासी जलसो थाना तिल्दा नेवरा रायपुर।

एक अपचारी बालक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *