• May 8, 2024 3:36 pm

दो ट्रक के आपस में टकराने के बाद सिलेंडर फटने से एक वाहन में लगी आग

31 मई 2023 ! जिले के बागो थाना अंतर्गत एनएच 130 कटघोरा-चोटिया सड़क मार्ग में भारी-भरकम वाहनों की बढ़ती संख्या एवं नौतपा की तेज तपिश के कारण अचानक वाहनों में आग लग जाने के कारण ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाली घटना मंगलवार की रात हुई ।

घटना टोल प्लाजा से महज 500 मीटर की दूरी पर एक पेट्रोल पंप के सामने की बताई जा रही है। डायल 112 की टीम को कंट्रोल सेंटर रायपुर से सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जलते वाहन में फंसे दो लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल तत्काल इलाज के लिए पोड़ी-उपरोड़ा रवाना किया गया
बताया जा रहा हैं की सेंट्रलाइज्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर रायपुर से सूचना मिली कि बांगो थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम-चोटिया में दो ट्रकों की टक्कर से आग लग गई है और नेशनल हाईवे-130 में जाम कि स्थिति निर्मित हो गई है सूचना पर बांगो कोबरा-1 की टीम आरक्षक संजीव कंवर एवं डायल 112 के चालक नीरज पांडे, ने घटनास्थल पर तत्काल रवाना होकर कालर के बताए हुए स्थान पर पहुंचे जहां देखा कि एक ट्रक क्रमांक सीजी 11.ऐ वाई 6175 में भीषण आग लगी हुई थी, जिसमें सवार चालक एवं परिचालक बुरी तरीके से वाहन में फंसे हुए थे। टीम ने राहगीरों की मदद से आनन-फानन में कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला।
वाहन चालक युवराज कुमार मानिकपुरी उम्र 24 वर्ष व परिचालक शरीफ खान 23 वर्ष को पैर और कंधे पर अत्यधिक चोटे आई थी। वाहन चालक युवराज ने बताया कि एक और ट्रक के सामने से टक्कर हो गई। केबिन में रखें खाना बनाने वाले सिलेंडर के फटने से एकाएक आग पकड़ ली।
सोर्स :-“नईदुनिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *