• May 11, 2024 7:29 pm

अपने स्मार्टफोन में ऐसे एक्टिवेट करें 5G, जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका

12 अक्टूबर 2022 | देश में 5G सर्विस शुरू हो गई है। भारती एयरटेल ने 8 शहरों से सेवा शुरू कर दी है। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय मोबाइल कांग्रेस में देश को 5G सेवाओं का गिफ्ट दिया। अब इस दौड़ में टेलिकॉम कंपनियां शामिल हो गई हैं। 5G सेवा चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएगी। एयरटेल ने 8 शहरों में 5G सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है। इनमें दिल्ली, वाराणसी, नागपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई और सिलीगुड़ी शामिल है। कंपनी का कहना है कि मार्च 2024 तक पूरे देश में 5G सेवाएं शुरू हो जाएंगी।

5G नेटवर्क एक्टिवेट कर सकते हैं

यदि आप इन 8 शहरों में रहते हैं, तो 5G नेटवर्क को एक्टिवेट कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने मोबाइल में 5G नेटवर्क को चालू कर सकते हैं। हालांकि केवल वे यूजर्स जिनके पास 5G सपोर्ट फोन है, वे इस सेवाओं का इस्तेमाल कर पाएंगे।

क्या लेनी पड़ेगी नया सिम

5G नेटवर्क के लिए आपको नया सिम खरीदने की जरूरत नहीं है। आप मौजूदा सिम कार्ड पर 5G सर्विस सक्रिय कर सकते हैं।

5G नेटवर्क कैसे एक्टिवेट करें

स्टेप 1- आपको अपने स्मार्टफोन के सेटिंग मेन्यू में जाना होगा।

स्टेप 2- अब मोबाइल नेटवर्क विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 3- नेटवर्क मोड पर जाकर 5G/4G/3G/2G का ऑप्शन चुनें।

स्टेप 4- मोबाइल स्क्रीन के ऊपरी राइट साइड में 5G नेटवर्क मोड देखने के लिए होम स्क्रीम पर वापस जाएं।

5G सर्विस के लिए क्या जरूरी है

एयरटेल के अनुसार 4G सिम 5G कनेक्टिविटी वाले फोन में काम कर सकता है। 5G नेटवर्क का लाभ उठाने के लिए आपको 5G स्मार्टफोन के साथ सिम की जरूरत होगी। हालांकि 4G सिम भी 5G मोबाइल का इस्तेमाल करते समय बेहतर कनेक्टिविटी और ट्रांसमिशन देगा। एयरटेल ने कहा, ‘आपके पास 5G नेटवर्क के साथ कम्पेटिबल डिवाइस होना चाहिए।’

4G स्मार्टफोन में काम करेगा 5G सिम

एयरटेल ने बताया कि 4जी मोबाइल फोन में 5G सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन यह आपको 4जी नेटवर्क पर ही सेवा देगा। 5G तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए 5जी डिवाइस होना चाहिए।

सोर्स :-“नईदुनिया”        

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *