• May 13, 2024 10:30 am

सफियाबाद हवाई अड्डा पर तैयारी में जुटा प्रशासन, सूखे का हाल देखने आनेवाले हैं मुख्यमंत्री

20 अगस्त 2022 | सूबे में सूखे की स्थिति का जायजा लेने के लिए आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर, लखीसराय और जमुई का संभावित हवाई सर्वेक्षण कर सकते है। इसकी तैयारी को लेकर देर रात डीएम नवीन कुमार, एसपी जग्गू नाथ रेड्डी जला रेड्डी ने अधिकारियों के साथ सफियाबाद स्थित हवाई अड्डा का निरीक्षण किया। इसकी साफ सफाई के साथ चीजों देखते हुए अहले सुबह से हवाई अड्डा पर मजदूरों को लगा दिया गया है।

सीएम के आगमन को लेकर आज अहले सुबह से ही मुंगेर हवाई अड्डा को दुरुस्त किया जा रहा है। ताकि सर्वेक्षण के दौरान हैलीकॉप्टर में ईंधन की कमी या मौसम के चलते हैलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवाया जा सके। कल भी मौसम को खराब रहने के कारण आपात स्थिति में सीएम के हैलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग गया में करवाई गई थी। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन हवाई अड्डा में तैयारी करने में रात से ही जुट गए हैं।

बता दें कि बरसात में काफी कमी होने के बाद बिहार के कई जिलों में सूखे की स्थिति उत्पन हो गई है। जिसका जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल शुक्रवार से ही विभिन्न जिलों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में आज शनिवार को सीएम नीतीश कुमार मुंगेर जिला सहित लखीसराय और जमुई के क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर वहां सूखे की स्थिति का जायजा लेंगे।

सोर्स :- दैनिक भास्कर”         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *