• April 27, 2024 1:36 am

बिना मास्क वालों के खिलाफ प्रशासन ने की सख्ती 11 हजार रुपए वसूला गया

ByPrompt Times

Aug 3, 2020
बिना मास्क वालों के खिलाफ प्रशासन ने की सख्ती 11 हजार रुपए वसूला गया

लॉक डाऊन के नियमों का पालन करने का आग्रह

कसडोल । सम्पूर्ण लॉकडाऊन के चलते अनावश्यक रूप से बिना मास्क लगाए घूमने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है । बिना मास्क लगाए घूमने वाले करीब एक सौ से ग्यारह लोगों से तहसीलदार ,नायब तहसीलदार तथा पुलिस विभाग द्वारा करीब ग्यारह हजार एक सौ रुपए जुर्माना वसूला गया ।
        जिला प्रशासन द्वारा घोषित सम्पूर्ण लॉक डाऊन का आज दूसरा दिन था , कल 3 जुलाई को भाई बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन हैं इसलिए जिला प्रशासन द्वारा 1 अगस्त तक शर्तों के साथ सीमित समय के लिए किराना ,राखी तथा डेलिनीड्स के दुकानों को छूट दी गई थी लेकिन आज 2 अगस्त से कसडोल तहसील क्षेत्र के कसडोल एवं टुंडरा नगर पंचायत तथा व्यस्त बाजार वाले कटगी एवं गिधौरी गाँव में भी सम्पूर्ण लॉक डाऊन प्रभावी ढंग से लागू कर दिया है केवल सब्जी , फल एवं दूध की दुकानों एवं पेट्रोल पंप को सीमित समय के लिए शर्तों के साथ खोलने की छूट दी गई है । कोरोना संक्रमण के बढ़ते फैलाव को देखते हुए राज्य शासन द्वारा जिले के कलेक्टरों को जिले में संक्रमण के फैलाव को देखते हुए लॉक डाऊन लागू करने अधीकृतकिया गया है ।जिला कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासन द्वारा लॉक डाऊन के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है । तहसीलदार एस एल सिन्हा एवं नायब तहसीलदार श्रीधर पण्डा एवं टी आई डी बी उईके के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन द्वारा अनावश्यक रूप से तथा बिना मास्क के घूमने वाले लोगों से जुर्माना वसूला गया । तहसीलदार एस एल सिन्हा ने सुबह कसडोल नगर के बलार चौक में बिना मास्क लगाए घूम रहे 40 लोगों से 4 हजार रुपए तथा श्रीधर पण्डा द्वारा गुरू घांसी दास चौक में 41 लोगों से 4 हजार एक सौ रुपए तथा पुलिस द्वारा 30 लोगों से 3 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया इस तरह कुल  111 लोगों से 11 हजार एक सौ रुपये वसूला गया ।शाम के समय तहसीलदार एस एल सिन्हा , नायब तहसीलदार श्रीधर पण्डा , गिधौरी थाना प्रभारी ओमप्रकाश त्रिपाठी एवं पुलिस बल द्वारा गिधौरी में बिना मास्क के आने जाने वाले लोगों से जुर्माना वसूला गया । प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण के फैलाव से बचने के लिए आम लोगों से मास्क लगाने एवं सार्वजनिक स्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया गया ।

अशोक कुमार टंडन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *