दिल्ली के रानी बाग इलाके में कथित तौर पर बंबीहा गैंग के शूटर्स ने कारोबारी के घर को निशाना बनाते हुए कई राउंड फायर किए। शूटर्स वहां एक पर्ची भी छोड़कर गए हैं।
मुंबई में पिछले दिनों हाईप्रोफाइल बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम की दशहत है। कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर्स ने मुंबई में पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की थी। फिलहाल दिल्ली में दहशत फैलाई गई है। इसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग नहीं, बल्कि उसके विरोधी बंबीहा गैंग का नाम आया है, जिसने दिल्ली में एंट्री ली है। बंबीहा गैंग के नाम से दिल्ली में एक कारोबारी के घर पर फायरिंग की गई है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के रानी बाग इलाके में कथित तौर पर बंबीहा गैंग के शूटर्स ने एक कारोबारी के घर को निशाना बनाते हुए कई राउंड फायर किए। दो बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर की करीब 6 से 7 राउंड हवाई फायरिंग की। बताया जाता है कि फायरिंग के बाद शूटर्स वहां एक पर्ची भी छोड़कर गए हैं। हालांकि अभी तक एक्सटॉर्शन को लेकर कोई कॉल नहीं आया है।
पुलिस को मिली शूटर्स वाली पर्ची
पुलिस को मौके से एक पर्ची मिली है, जिस पर बंबीहा गैंग के कौशल चौधरी और पावर शौकीन के नाम लिखे हैं। पुलिस ने पुष्टि की कि पश्चिमी दिल्ली के रानी बाग इलाके में शनिवार रात एक व्यापारी के घर पर अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर गोलीबारी की। पुलिस के अनुसार, हमलावर घर पर एक पर्ची छोड़ गए, जिस पर कथित तौर पर बदमाशों के नाम थे।
पुलिस के अनुसार, शनिवार रात 8.40 बजे घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंचने पर पाया कि घर पर कई राउंड फायरिंग की गई थी। शुरुआती जांच के दौरान पता चला कि बाइक सवार दो लोग वहां से गुजरे और उनमें से एक ने मौके से भागने से पहले कई राउंड फायरिंग की। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
SOURCE – PROMPT TIMES