बाबा सिद्दीकी के बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी को फिर धमकी मिली है।
बाबा सिद्दीकी के बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी को फिर धमकी मिली है। सूत्रों ने बताया कि धमकी भरा कॉल जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित जनसंपर्क कार्यालय के फोन पर आया है। इस कॉल में सलमान खान को भी जान से मारने की बात कही गई और पैसे मांगे गए। इस मामले में जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के कर्मचारी की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक जीशान और सलमान को धमकी देने वाले को मुंबई पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान गुरफान उर्फ तैयब के रूप में हुई है। हालांकि अभी इस मामले में किसी गैंग से जुड़े होने की बात सामने नहीं आई है। पुलिस गुरफान से पूछताछ कर रही है।
ट्रांजिट रिमांड पर ले गई मुंबई पुलिस
गुरफान दिल्ली का रहने वाला है। उसे नोएडा के सेक्टर 39 से गिरफ्तार किया गया। मुंबई पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई है। मालूम हो कि मुंबई में शनिवार 12 अक्टूबर की रात बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। बांद्रा ईस्ट में अपराधियों ने तीन बार विधायक रहे नेता की गोली मारकर हत्या कर दी।
राजनीतिक सफर की शुरुआत कांग्रेस से करने वाले सिद्दीकी साल 2024 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़कर एनसीपी (अजित पवार गुट) में शामिल हो गए थे। उनकी गिनती महाराष्ट्र के कद्दावर नेताओं में होती है।
विधानसभा चुनाव से ठीक दो महीने पहले हुई घटना ने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी थी। सिद्दीकी को 15 दिनों पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। यही कारण था कि उनकी सुरक्षा बढ़ाते हुए उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी। हालांकि, सुरक्षा को भेदते हुए बदमाशों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
SOURCE – PROMPT TIMES