• May 9, 2024 6:08 pm

नर्सिंग कर्मचारियों के बाद आज से हिंदूराव अस्पताल के डॉक्टर भी हड़ताल पर, 5 महीने से नहीं मिला वेतन

22  नवम्बर2021 | राजधानी दिल्ली के हिंदूराव अस्पताल (Delhi Hindurao Hospital) में मरीजों को इलाज मिलने में दिक्कतें हो सकती हैं. पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिलने से नाराज डॉक्टरों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है (Doctors Strike). वहीं अस्पताल के अन्य कर्मचारी पिछले कई दिनों से हड़ताल कर रहे हैं. अब डॉक्टरों के भी हड़ताल पर बैठने से मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

दरअसल हिंदूराव अस्पताल के डॉक्टरों को बीते दो महीने से वेतन नहीं दिया गया. वहीं अन्य कर्मचारियों को बीते पांच महीने से वेतन नहीं मिला है. जिसके चलते कर्मचारियों में नाराजगी है. कर्मचारी पहले ही पिछले कई दिनों से हड़ताल कर रहे हैं. हिंदूराव अस्पताल उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित किया जाता है.

डॉक्टर बोले- अब नहीं बचा कोई विकल्प

मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में नर्सिंग कर्मचारी और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी पिछले कई दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं. अस्पताल के रेजीडेंट डॉक्टर सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक काम नहीं कर रहे हैं लेकिन अब तक उन्हें वेतन नहीं मिला है जिसकी वजह से डॉक्टरों ने निगम प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है. अस्पताल के रेजीडेंट डॉक्टरों का कहना है कि सोमवार से निगम के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.

अस्पताल में पहले से स्टाफ की कमी है. इसके बाद भी उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने वेतन नहीं दिया. अब तक जो बचत थी उसकी वजह से घर का खर्चा चल गया लेकिन ऐसा कब तक चलेगा? इससे पहले रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने 11 नवंबर से पेन डाउन हड़ताल की घोषणा कर 10 नवंबर की शाम तक वेतन जारी करने की मांग की थी. हालांकि, चिकित्सा अधीक्षक के आश्वासन के बाद और डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर, डॉक्टरों ने हड़ताल स्थगित कर दी थी.

Source :-“टीवी9 भारतवर्ष”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *