• April 29, 2024 12:09 am

आगरा- पानी के लिए 100 घंटे से भूख हड़ताल, युवकों की हालत बिगड़ी, कलक्ट्रेट घेरने की चेतावनी

04 दिसंबर 2021 | आगरा में दयालबाग समेत 34 कॉलोनियों में पानी दिलाने के लिए भूख हड़ताल पर 100 घंटे से बैठे युवकों की हालत शुक्रवार को बिगड़ गई। अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे सौरभ चौधरी और सत्यवीर चौधरी का ब्लड प्रेशर कम हो रहा है और कमजोरी के साथ अन्य परेशानियां भी शुरू हो गई हैं। क्षेत्र के लोग अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल स्थल पर पहुंचकर समर्थन दे रहे हैं। शुक्रवार दोपहर में स्कूली छात्रों ने हड़ताल का समर्थन कर चेतावनी दी कि दो दिन के अंदर काम शुरू न किया गया तो कलेक्ट्रेट का घेराव करने के लिए छात्र निकलेंगे। 

शुक्रवार को दयालबाग की नगला हवेली में विभिन्न स्कूलों के छात्र सौरभ चौधरी और सत्यवीर चौधरी को समर्थन देने के लिए पहुंचे। छात्रों के बाद क्षेत्र की महिलाएं भी पहुंची। उसी समय पुलिस चौकी इंचार्ज भूख हड़ताल पर बैठे दोनों युवकों को समझाने के लिए आए और जलकल तथा जलनिगम अधिकारियों के साथ फोन से बात कराई, लेकिन दोनों युवा इस पर अड़े रहे कि जब तक पाइप लाइन बिछाने तक काम शुरू नहीं हो जाता, तब तक वह भूख हड़ताल खत्म नहीं करेंगे। महिलाओं ने पुलिस चौकी इंचार्ज से कहा कि अगर जबरन धरने से उठाया गया तो ईंट से ईंट बजा देंगे। इस दौरान माधव त्यागी, विकास उपाध्याय, निखिल सिंह, मिलन सिंह, शिवम तोमर, प्रथ्वीराज और सचिन पंडित आदि मौजूद रहे।

जलनिगम के अधिकारी लगातार झूठ बोल रहे हैं। पहले बोले कि दिवाली के बाद पाइप आ जाएंगे, अब होली पर आने की कह रहे हैं। एक साल से केवल आश्वासन दे रहे, लाइन नहीं बिछा रहे। सौरभ चौधरी, नगला हवेली

लोहामंडी-बोदला रोड पर 7 दिन बाद तलाश पाए वाल्व
बोदला-लोहामंडी रोड पर बैनारा फैक्टरी के पास सात दिन की तलाश में वाल्व नजर आया। शुक्रवार को जलकल विभाग ने बैनारा फैक्ट्री और नाले के बीच में खोदाई कराई, जिसमें वाल्व निकल आया। इसे खोलने पर भी पानी नहीं पहुंचा। इस पर भाजपा नेता केके भारद्वाज अैर उपाध्यक्ष उमाशंकर माहौर ने अधिकारियों से वार्ता की, जिसके बाद तय हुआ कि बोदला-लोहामंडी रोड के दोनों किनारों पर पानी की लाइन बिछी है। इसे वाल्व के पास आपस में जोड़ दिया जाए, जिससे प्रेशर की समस्या खत्म हो जाएगी। जलकल इंजीनियर अनूप सूद को यह काम सौंपा गया है। केके भारद्वाज के मुताबिक 29 दिनों से सरस्वती नगर, गुलाब नगर, शांतिपुरम, हुक्मीराम नगर, बीएमजे कॉलोनी में पानी नहीं पहुंच रहा। जाम लगाने पर भी जलकल इंजीनियर सुनवाई नहीं कर रहे। वाल्व ढूंढने के बाद शनिवार को पानी देने का भरोसा दिया गया है। इस दौरान भगवती प्रसाद सारस्वत, लक्ष्मण सिंह तोमर, हरीशंकर यादव, एस के गौड़, बृजकिशोर शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, हरेश पचौरी, गोविंद, अमित बघेल, सतपाल, मुन्नालाल आदि मौजूद रहे। 

Source :-“अमर उजाला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *