• May 16, 2024 6:36 pm

880 रुपये के पार जाएगा Airtel का शेयर, अभी खरीदे तो होगा बड़ा फायदा

03 मई 2022 | वैसे तो शुक्रवार को टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी Bharti Airtel का शेयर करीब 1.31 फीसदी नुकसान के साथ बंद हुआ। हालांकि, एक्सपर्ट का मानना है कि एयरटेल के शेयर का भाव 850 रुपये के पार जाएगा। वहीं, कंपनी के शेयर को खरीदने की भी सलाह दी गई है।

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के मुताबिक भारती एयरटेल का शेयर 880 रुपये के भाव तक जा सकते हैं, जो मौजूदा स्टॉक स्तर से लगभग 28% की संभावित वृद्धि को दर्शाता है। इसके साथ ही जेफरीज ने शेयर को बाय रेटिंग दी है। मतलब ये कि निवेशकों को खरीदने की सलाह दी गई है।

अभी कितने पर है भाव: बीएसई इंडेक्स पर शुक्रवार को शेयर का भाव 1.31 फीसदी नुकसान के साथ 686.80 रुपये पर रहा। इसे ब्रोकरेज के टारगेट प्राइस से तुलना करें तो 194 रुपये तक के मुनाफे की उम्मीद है। बीएसई पर मार्केट कैपिटल 3,77,192.43 करोड़ रुपये है।

ब्रोकरेज जेफरीज के मुताबिक प्रमुख जोखिम टैरिफ बढ़ोतरी में देरी, वोडाफोन आइडिया (वीआई) के फंड जुटाने और स्पेक्ट्रम पर संभावित अधिक खर्च हैं। हालांकि, आगे टैरिफ बढ़ोतरी से क्षेत्र के लिए मजबूत राजस्व / एबिटा वृद्धि होने की उम्मीद है।

Source;-“हिंदुस्तान”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *