• May 22, 2024 2:50 am

अखिलेश यादव ने कहा, स्वास्थ्य सेवा बदहाल, भयावह हो सकती है कोरोना की नई लहर

26 अप्रैल2022 | अखिलेश ने कहा कि प्रदेश के नए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री अपनी ही विभागीय अव्यवस्था से क्षुब्ध हैं। अस्पतालों में न पर्याप्त डॉक्टर हैं और न ही दवाओं का समुचित प्रबंध है। सच तो यह है कि भाजपा सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कानून व्यवस्था के सभी मोर्चों पर पहले से भी ज्यादा विफल साबित हो रही है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में कोरोना फिर दस्तक दे रहा है। बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के कारण नई लहर और भयावह हो सकती है। अखिलेश ने कहा कि कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। लखनऊ तक में प्रकोप महसूस किया जाने लगा है। विशेषज्ञ चौथी लहर की आशंका जता रहे हैं। जून-जुलाई में संक्रमण का पीक आ सकता है। लॉकडाउन के दौरान जनता को बहुत बुरे दिन देखने पड़े थे। सरकार स्थिति की समीक्षा कर ऐसा जता रही है जैसे कि वह सत्ता में अभी आई है, जबकि यह तो निरंतरता की सरकार है। मुख्यमंत्री की बैठकों का जमीन पर कोई असर नहीं है। प्रदेश के नए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री अपनी ही विभागीय अव्यवस्था से क्षुब्ध हैं। अस्पतालों में न पर्याप्त डॉक्टर हैं और न ही दवाओं का समुचित प्रबंध है। सच तो यह है कि भाजपा सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा एवं कानून व्यवस्था के सभी मोर्चों पर पहले से भी ज्यादा विफल साबित हो रही है।

Source;-“अमर उजाला”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *