• May 6, 2024 1:28 pm

अंबाला पुलिस के हाथ खाली, कैश-सोने की अंगूठियां और मोबाइल ले गए थे

11 अप्रैल2022 | हरियाणा के अंबाला में गांव खतौली स्थित श्री आदिशक्ति मां ज्वाला आश्रम और श्री निरंकारी जागृति मिशन में लूटपाट मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। वारदात को एक सप्ताह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक एक भी आरोपी का सुराग नहीं लगा।

2 मई को पंजोखरा पुलिस थाना का स्टाफ बता की थी लूटपाट

5 लुटेरों ने खुद को पंजोखरा पुलिस थाना का स्टाफ बता चेकिंग के बहाने 2 मई की देर रात लूट की वारदात को अंजाम दिया था। लुटेरों ने आश्रम के महंत जसपाल मस्त गीरी और स्वामी ज्ञान नाथ के साथ मारपीट भी की थी।

कुंडल, सोने की अंगूठियां ले गए थे लुटेरे

लुटेरों ने आश्रम के महंतों से जबरदस्ती चाबी छीनकर अलमारी व बक्से खोलकर उसमें रखी नकदी निकाल ली थी। इतना ही नहीं, दोनों महंतों द्वारा कानों में पहने हुए कुंडल, सोने की तीन अंगूठियां, चांदी की चेन व कड़ा और 7 मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। डेरे के सेवादार राकेश कुमार ने बताया कि लुटेरे मोबाइलों को जाते-जाते मिट्‌टी में दबा गए थे।

कैथल के डेरों में भी हो चुकी है लूटपाट, दोनों जिलों की CIA जांच में जुटी

कैथल के बाबा राजपुरी और गांव डंडौता के डेरों में भी लुटेरे लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पंजोखरा पुलिस थाना के प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि अंबाला और कैथल की CIA संयुक्त रूप से जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू किया जाएगा।

Source;- ‘’दैनिकभास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *