• May 21, 2024 6:33 am

अमित शाह का फर्जी वीडियो: क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन, जिग्नेश मेवाणी का PA और AAP नेता गिरफ्तार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है.  क्राइम ब्रांच ने कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी के PA सतीश वंसोला समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. दूसरा शख्स की पहचान आरबी बारिया के तौर पर हुई है. बारिया आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है.

PA की गिरफ्तारी पर जिग्नेश मेवाणी ने कहा, मैं किसी भी फेक चीज का समर्थन नहीं करता हूं. आज सोशल मीडिया का युग है. चुनाव के समय कोई प्रचार नहीं कर पाए, इसलिए लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. उन्होंने कहा, बीजेपी का आईटी सेल फर्जी खबर चलाता है.

असम से कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार

इससे पहले असम में अमित शाह के फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि असम कांग्रेस के नेता रीतम सिंह को फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. असम सीएम ने बताया, रीतम सिंह कांग्रेस का वॉर रूम का संयोजक है.

दरअसल, अमित शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसे एडिट करके शेयर किया गया था. इस कथित फर्जी वीडियो में अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़कर इस तरह दिखाया गया कि वे हर तरह का आरक्षण समाप्त करने की वकालत कर रहे हों. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X समेत अन्य प्लेटफॉर्म से  फर्जी वीडियो के स्रोत के बारे में जानकारी मांगी है.

तेलंगाना सीएम को भी भेजा नोटिस

दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को भी नोटिस भेजा है. हालांकि, रेड्डी ने कहा कि वे डरने वाले नहीं हैं. उन्होने कहा,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब तक चुनाव जीतने के लिए ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल करते रहे हैं और अब वह दिल्ली पुलिस का भी इस्तेमाल कर रहे हैं.

अमित शाह ने कांग्रेस को घेरा

इससे पहले अमित शाह ने कहा, हार के डर से बौखलाई कांग्रेस फर्जी वीडियो से देशवासियों को गुमराह कर रही है. देश में आरक्षण का अधिकार SC, ST और OBC बहनों-भाइयों का है और जब तक भाजपा सरकार है, इसे कोई हाथ नहीं लगा सकता. INDI Alliance वालों ने इनकी हिस्सेदारी कम करके मुस्लिमों को आरक्षण दिया। मैंने बार-बार यही कहा है कि भाजपा सरकार बनी तो मुस्लिमों का यह आरक्षण समाप्त कर देश के SC, ST और OBC को दिया जाएगा. अगर आपको यह फर्जी वीडियो कहीं भी मिलती है, तो इसे प्रसारित करने वाले की जानकारी आप हम तक पहुंचाए. हम दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे.

 

 

 

 

 

source abp news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *