• June 17, 2024 6:59 pm

छत्तीसगढ़ सोशल मीडिया द्वारा एक शाम किताब के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

कल दिनांक 12/12/21 को शाम 4 से 6 बजे छत्तीसगढ़ सोशल मीडिया द्वारा एक शाम किताब के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।


उक्त कार्यक्रम में “अतीत की समाधि” किताब पर चर्चा हुई।
किताब पर अतिथियों के साथ ही उपस्थित सदस्यों ने भी अपनी दी।
उक्त कार्यक्रम में स्वागत उपरांत स्वागत भाषण श्री अभिषेक सिंह ने दिया तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ चिकित्सक श्री विजय कापसे ने संबोधित करते हुए कहा कि किताब को पढ़ते हुए, मै यह सोचकर आश्चर्यचकित था कि कोई इतनी बेबाकी से अपनी बात कैसे रख सकता है और सिक्ख परिवार के लड़के का महादेव से जुड़ाव की दास्तान ने मुझे बेहद प्रभावित किया।
वही उपसंचालक स्वास्थ्य श्री विक्रांत वर्मा ने बेहद धीर गंभीर शब्दों में लेखक से अपने बचपन की मित्रता पर बोलते हुए कहा कि इस किताब में मुझे एक नही अनेक दलेर मिले जो हर बार संघर्ष करते हुए, बार बार निराशा से उबरते हुए, पहले से ज्यादा मजबुत दिखता है तो वही सभा को छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध समाजसेवक श्री लोकेश कावड़िया ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं सुबह उठकर यह प्रयास करता हूं कि कम से कम पांच लोगों की सेवा कर सकूं और मैंने महसूस किया है कि आपका किया हुआ सत्कर्म आपको किसी ना किसी रूप में वापस मिलता है।


कार्यक्रम के अंत में सभा को मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार श्री कौशल किशोर मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा कि मैंने इस किताब के एक एक शब्द को पढ़ा और किताब की सरल लेखन शैली ने मुझे बेहद प्रभावित किया।
इसको पढ़कर लगा की एक आम इंसान बेहद साधारण शब्दों में अपनी बात करते करते जब पूर्णता को पहुंचता है तो शब्द बेहद असाधारण बन जाते है।
श्री मिश्र ने कहा कि आजकल के लोगों ने लिखना बंद कर दिया है।


मेरा आप सबसे आग्रह है कि आप लिखिए, हो सकता है कि आप इसे प्रकाशित ना करवा सके परन्तु आपके लिखे शब्द आपकी आनेवाली पीढ़ी को अच्छे संस्कार और प्रेरणा देगी तो वो उसे किताब के रूप में प्रकाशित कर सकते है।


मुख्य वक्ता के संबोधन उपरांत किताब में अपना अमूल्य योगदान देने वाले साथी श्री कौशल किशोर मिश्र, श्री एम पी सिंह, श्री लोकेश कावड़िया एवं रूपेंद्र साहू को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। संगठन को विस्तार देते हुए स.मनदीप सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष (कनिष्ठ) नियुक्त करते हुए रायपुर एवम दुर्ग संभाग के सदस्यता अभियान का प्रभारी भी बनाया गया


कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन संगठन की सचिव डॉक्टर आकांक्षा दुबे ने किया। कार्यक्रम के बाद संस्था द्वार आयोजित स्वल्पाहार किया गया।
एक शाम किताब के नाम कार्यक्रम में सर्व श्री महेंद्र प्रताप सिंह, आशीष खन्ना, मिथलेश सिंह, गोविंदा गोयल, पुरषोत्तम वासवानी, संजय श्रीवास्तव, अनुराग शर्मा, रणवीर पांडे,प्रवीण खरे, नीरज परोहा, पंकज शर्मा, हरपाल भामरा, बलजीत चावला, गणेशी लाल गर्ग, रामनाथ तिवारी, मदन अग्रवाल, हरदीप कोचर, नटवर अग्रवाल, सुरेश शर्मा, मनदीप सिंह, विश्वास अग्रवाल, जय भगवान अग्रवाल, अशोका टिबरेवाल, कवि राजेश जैन राही, कौशिक कट्टा, तुषार शाह, राजेश जैन, डॉक्टर विनय नायडू, आशीष दुबे, पंकज शर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *