• May 27, 2024 3:41 am

सहेली ज्वेलर्स के संचालक ने डीआरआई के अधिकारी नितिन अग्रवाल पर लगाया मारपीट और गलत कार्यवाही का आरोप,प्रधानमंत्री से भी की शिकायत।

रायपुर,13 दिसंबर 2021। रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में सहेली ज्वेलर्स के संचालक मैदान जैन ने बताया कि सहेली ज्वेलर्स संस्थान गांधी चौक, दुर्ग, 26-सिविक सेंटर भिलाई एवं गुण्डरदेही, जिला बालोद (छ.ग. ) में स्थित है, इसी नाम पर मेरी अन्य संस्थाएँ भी दुर्ग जिले में स्थित है। दिनांक- 02.12.2021 को सुनील जैन जो कि सहेली ज्वेलर्स के संचालक हैं ।सुबह 7.00 बजे उनके घर पर कुछ लोग घर के दरवाजे पर आकर जोर जोर से शोर मचाते हुए जैसे किसी अपराधी के घर में प्रवेश करना चाहते है। दरवाजा खोलते ही कुछ लोग बिना किसी बातचीत के मुझे धक्का देकर घर के अंदर ले गये। अंदर कमरे में ले जाने के बाद एक व्यक्ति ने अपना परिचय नितिन अव्वाल नाम से देते हुए बताया कि वह डी.आर.आई. विभाग से रायपुर जोन में उपनिर्दशक के पद पर कार्यरत है तथा सोने की तस्करी, संदेह पर जांच हेतु आये है तथा घर एवं संस्थान की जांच तलाशी लेना चाहते है एवं घर के तलाशी प्रारंभ की गई, कुछ समय पश्चात सुनील को उपरोक्त संस्थान/दुकान जो घर से लगभग 200 मीटर की दुरी पर है, दबाव डालाकर लाया गया तथा दुकान को खुलवाकर दुकान के सभी शटरो को बंद रखते हुए तथा दरवाजे पर शस्त्र बल नियुक्त कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान करते हुए
जांच की कार्यवाही द्वैषपूर्ण
भावना से कार्यवाही की गई। जांच के दौरान संदेहित सामान खरीदी-बिकी संबंधी बिलों की जांच कर दुकान में मौजूद सोने, चांदी के जेवरातों का तौल किये जाने के पश्चात दुकान में रखे हुए नगदी की भी गिनती कर बुक्ससे मिलान किया गया। उपरोक्त घटनाओं का साक्ष्य दुकान में लगे सी.सी.टी.व्ही.कैमरे से पूर्णतः स्पष्ट है, कोई गैर कानूनी जेवरात, बुलयन ना मिलने पर अत्यधिक परेशान व क्रोधित होकर सहयोगी स्टाफ कर्मचारियों को मानसिक व शारीरिक रूप से कष्ट/परेशान किया। दुकान में रखे बगदी रकम, जेवरात, बुलयन एवं अन्य कीमती वस्तुओ को बिना जप्ती बनाये अपने साथ ले जाने की धमकी देते हुए रायपुर एवं अन्य जगहों से आये हुए व्यक्ति/कर्मचारी जो जांच दल सहित नितिन अग्रवाल के निर्देश पर विधि विरुद्ध कार्यवाही में शामिल थे।
मदन जैन ने कहा कि नितिन अग्रवाल ने हमारे संस्थान के विरूद्ध झुठी कार्यवाही या प्रकरण दर्ज कर किया है। उन्होंने पूरी कार्रवाई का वीडियो बनाया है जो बुरा व्यवहार नितिन अग्रवाल ने किया उस पर विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नही की गई है ।इस मामले की शिकायत उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री डीआरआई के निदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से की है ।उन्होंने दुकान के दस्तावेज वापस करने और नितिन अग्रवाल के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के मांग केंद्र सरकार से की है। मदन जैन ने कहा है कि ऐसा नही होने पर वे न्याय की आस में न्यायालय की शरण लेने के लिये बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *