• May 6, 2024 11:02 am

स्टाफ नर्स मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 558 पदों पर होगी भर्ती

14 जून 2022 | स्टाफ नर्स (पुरुष) के 558 पदों पर भर्ती होनी है। स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए पहली बार दो चरणों (प्रारंभिक और मुख्य) में परीक्षा आयोेजित की जा रही है। प्रारंभिक परीक्षा 10 अप्रैल 2022 को प्रयागराज एवं लखनऊ के 38 केंद्रों में आयोजित की गई थी।

स्टाफ नर्स मुख्य परीक्षा (पुनर्विज्ञापित-2022) के लिए आवेदन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 जून तक पूरी करनी है और आवेदन की हार्ड कॉपी 30 जून तक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में जमा करनी है। मुख्य परीक्षा के आधार पर ही आयोग स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का अंतिम चयन परिणाम जारी करेगा। मुख्य परीक्षा लखनऊ में आयोजित की जाएगी।

इस परीक्षा के तहत स्टाफ नर्स (पुरुष) के 558 पदों पर भर्ती होनी है। स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए पहली बार दो चरणों (प्रारंभिक और मुख्य) में परीक्षा आयोेजित की जा रही है। प्रारंभिक परीक्षा 10 अप्रैल 2022 को प्रयागराज एवं लखनऊ के 38 केंद्रों में आयोजित की गई थी। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 30 मई को जारी किया गया था, जिसमें 1025 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था।

न्यूनतम अर्हता मानक अंक प्राप्त न करने के कारण पदों की संख्या के मुकाबले दो गुना अभ्यर्थी भी मुख्य परीक्षा के लिए सफल नहीं हो सके थे, जबकि मानक के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा में पदों की संख्या के मुकाबले 15 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किए जाने का प्रावधान है।

आयोग ने अब प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों से मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार अभ्यर्थियों को सभी स्तरों पर ऑनलाइन सूचनाएं भरने के बाद आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी है। आवेदन में अगर कोई त्रुटि प्रकाश में आती है तो एक बार संशोधन का मौका भी मिलेगा। यह प्रक्रिया 23 जून तक पूरी कर लेनी है।

ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट निकालकर सभी आवश्यक प्रपत्रों के साथ आवेदन की हार्डकॉपी 30 जून को शाम पांच बजे तक अथवा उससे पहले पंजीकृत डाक के माध्यम से या आयोग के गेट नंबर तीन पर स्थित डाक अनुभाग के पूछताछ काउंटर पर जमा करनी है।

सोर्स ;-“अमर उजाला”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *