• May 3, 2024 3:04 am

प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए अप्लीकेशन प्रोसेस आज से शुरू, 15 और 16 अक्टूबर को दो शिफ्ट में होगी एग्जाम

31 अगस्त 2022 | मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) की ओर से प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट (MPPAT) 2022 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 31 अगस्त, 2022 से शुरू हो गई है। इस परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में आयोजित किए जाएंगे। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे अपना आवेदन प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड मध्यप्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर जमा कर सकते हैं।

आवेदन की आखिरी तारीख

मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा एमपीपैट परीक्षा के लिए आवेदन 31 अगस्त, 2022 से शुरू होंगे। बोर्ड ने आवेदन की आखिरी तारीख 14 सितंबर, 2022 को निर्धारित की है।

15 और 16 अक्टूबर को परीक्षा

मध्यप्रदेश प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 को होगा। यह परीक्षा राज्य में विभिन्न केंद्रों पर दो शिफ्ट में सुबह 9 से लेकर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा से पहले 19 सितंबर तक उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग : 500 रुपये

आरक्षित वर्ग : 250 रुपये

ऐसे करें आवेदन

  • गेट की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर क्लिक करें।
  • होम पेज पर MP PAT रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
  • सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करके पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • उम्मीदवारों को लॉग इन क्रेडेंशियल मिलेगा। इसका उपयोग करते हुए लॉग इन करें।
  • सभी जरूरी डिटेल्स के साथ आवेदन पत्र भरें।
  • अपने स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन पत्र जमा करें, इसे एक पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर लें। आगे की जरूरत के लिए प्रिंट आउट लेकर रखें।

सोर्स :- “दैनिक भास्कर”                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *