• May 26, 2024 11:51 am

Ashes 2021-22- उस्मान ख्वाजा ने दोनों पारियों में ठोका रिकॉर्ड शतक, इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 358 रन

8 जनवरी 2022 |मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (नाबाद 101) की शानदार शतकीय पारी के दम पर एशेज सीरीज के चौथे मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर चौथे दिन ख्वाजा के बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 388 रनों का लक्ष्य रखा है। मेजबान टीम ने पहली पारी में भी ख्वाजा के शतक की मदद से 8 विकेट पर 416 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 294 रन पर सिमट गई। जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड के लिए शतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में भी 6 विकेट पर 265 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 388 रनों का लक्ष्य रखा।


दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 30 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 358 रन और बनाने होंगे। स्टंप्स के समय जैक क्रॉली 22 और हसीब हमीद 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। पहली पारी के शतकवीर उस्मान ख्वाजा ने दूसरी पारी में 138 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा कैमरन ग्रीन ने 122 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 74 रनों की शानदार पारी खेली। इंग्लैंड को सीरीज का स्कोर 1-3 करने के लिए अभी 358 रन की जरूरत है जबकि ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में स्कोर 4-0 पहुंचाने के लिए सभी 10 विकेट की जरूरत है।


इससे पहले, इंग्लैंड ने सुबह 7 विकेट पर 258 रन से आगे खेलना शुरू किया। जानी बेयरस्टो ने 103 और जैक लीच ने चार रन से आगे खेलना शुरू किया। लीच 29 गेंदों में 10 रन बनाकर ऑफ स्पिनर नाथन लियोन का शिकार बन गए। बेयरस्टो अपने स्कोर में 10 रन का ही इजाफा कर पाए और 158 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 113 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हुए। बोलैंड ने फिर स्टुअर्ट ब्रॉड को 15 के स्कोर पर आउट कर इंग्लैंड की पारी 294 रन पर समेट दी। 


इंग्लैंड ने अपने स्कोर में 36 रन का इजाफा कर अपने शेष तीन विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया को इस तरह पहली पारी में 122 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बोलैंड ने 36 रन पर चार और लियोन ने 88 रन पर दो विकेट लिए। पैट कमिंस को 68 रन पर दो विकेट मिले जबकि मिशेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन को एक-एक विकेट मिला। 


Source;-"हिंदुस्तान"   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *