• May 3, 2024 3:18 pm

ATS ने लगाया UAPA एक्ट, कोर्ट में केस ट्रांसफर कराने की अर्जी; अब NIA कोर्ट में होगी सुनवाई

16 अप्रैल 2022 | गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को आतंकी घोषित कर दिया गया है। ATS ने उसके ऊपर ‘UAPA’ एक्ट यानी गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। मुर्तजा पर UAPA की 16/18/20/40 धाराएं लगाई गई हैं। इनमें आतंकवादी कृत्य के लिए सजा (धारा 16), साजिश की सजा (धारा 18), आतंकी गैंग का सदस्य (धारा 20) और आतंकवादी संगठन के लिए चंदा जुटाना (धारा 40) शामिल हैं।

शनिवार को रिमांड खत्म होने के साथ ही ATS ने मुर्तजा को सुबह 10.48 बजे गोरखपुर दीवानी कहचरी के ACJM फर्स्ट दीपक नाथ सरस्वती की कोर्ट में पेश किया। यूपी एटीएस ने मुर्तजा को आतंकी संगठन का सदस्य बताया है। एटीएस ने बताया है कि मुर्तजा अब्बासी सीधे आतंकी गतिविधियों में शामिल था।

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
इसके साथ ही ATS ने मुर्तजा का केस लखनऊ लखनऊ ट्रांसफर कराने की कोर्ट में अर्जी भी दी। मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने यह केस NIA कोर्ट लखनऊ में ट्रांसफर करने की स्वीकृति दे दी। इसके साथ ही मुर्तजा को 30 अप्रैल तक 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश जारी कर दिया।

गोरखपुर से लखनऊ जेल में शिफ्ट होगा मुर्तजा
बता दें कि ATS कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह में 10:48 बजे मुर्तजा अब्बासी को लेकर गोरखपुर कचहरी पहुंची थी। उसके बाद मुर्तजा को ACJM फर्स्ट कोर्ट में पेश किया गया। करीब 11.56 बजे केस की सुनवाई खत्म हुई। इसके बाद ATS ने मुर्तजा को 12 बजकर 19 मिनट पर गोरखपुर जेल में दाखिल कर दिया। वहीं, इस केस का ट्रांसफर आर्डर मिलने के बाद मुर्तजा को गोरखपुर से लखनऊ जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। आगे इस केस की सुनवाई भी NIA कोर्ट लखनऊ में ही होगी।

जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में है मुर्तजा
गोरखपुर जेल में मुर्तजा को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। इसके साथ ही उसपर कड़ी निगरानी भी रखी जा रही है। इस बैरक में एक पाकिस्तानी आतंकी बंद है। वह जासूसी के मामले में पकड़ा गया था। कुछ दिन पहले ही वाराणसी जेल से ट्रांसफर होकर गोरखपुर जेल आया है।

डेटा का भी एनालिसिस कर ठोस सबूत जुटा रही ATS
इसके साथ ही ATS लखनऊ मुख्यालय पर मुर्तजा के जरिए मिले डेटा का भी एनालिसिस कर रही है, ताकि उसके खिलाफ ठोस सबूत जुटाए जा सकें। फिलहाल, मुर्तजा के किसी आतंकी संगठन से सीधा जुड़े होने के पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगे हैं।

ऐसे में उस पर देशद्रोह का केस अभी नहीं दर्ज हो सका। अब तक सामने आए बयानों, सबूतों और मुर्तजा की डेटा एनालिसिस के बाद अगर उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत ATS के हाथ लगते हैं तो आने वाले दिनों में उस पर देशद्रोह का केस भी चलाया जा सकता है।

एक नजर में जानें गोरखनाथ मंदिर हमला

  • 31 मार्च को खुफिया एजेंसियों ने 16 संदिग्धों की लिस्ट जारी की, जिसमें गोरखपुर के अहमद मुर्तजा अब्बासी का भी नाम था और उस पर नजर रखने के निर्देश जारी हुए थे।
  • 2 अप्रैल को ATS टीम के सदस्य मुर्तजा की पड़ताल करने उसके गोरखपुर सिविल लाइन स्थित आवास पहुंचे।
  • 2 अप्रैल को मुर्तजा को जानकारी मिली कि उसे ATS खोजने आई थी तो वह घर छोड़कर नेपाल भाग गया।
  • 3 अप्रैल की शाम 7.24 बजे मुर्तजा नेपाल वाया बांसी गोरखपुर पहुंचा और गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
  • मुर्तजा के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने उस पर दो केस दर्ज कर 4 अप्रैल को उसे कोर्ट में पेश किया और कस्टडी रिमांड पर ले लिया।
  • 11 अप्रैल को कस्टडी रिमांड पूरी हो गई, लेकिन जांच पूरी नहीं होने से ATS ने दोबारा कोर्ट में अर्जी देकर उसकी रिमांड बढ़ाने की अपील की। आज 16 अप्रैल को मुर्तजा की रिमांड पूरी होगी।

अब तक मुर्तजा ने ये गुनाह कबूल किए

  • मुर्तजा के पास से पुलिस ने मजहबी किताब, धारधार हथियार, उसके मोबाइल और लैपटॉप से मिले जेहादी वीडियो आदि बरामद किए हैं।
  • मुर्तजा ने ATS के सामने कबूल किया है कि वह देश में चल रहे हिजाब मामले, CAA, NRC आदि मामलों को लेकर गुस्से में था। उसे लग रहा था मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है। इसका बदला लेने के लिए उसने हमला कर दिया।
  • मुर्तजा ने ATS के सामने यह भी कबूल किया है कि वह गोरखनाथ मंदिर पर जाकर मरने के इरादे से हमला किया था। उसे पता था कि यहां अगर उसने पुलिस वालों पर हमला किया तो वह मारा जाएगा, लेकिन वह पकड़ा गया।
  • मुर्तजा के परिवार के लोगों ने ATS को बताया है कि मुर्तजा जल्द ही देश छोड़कर कनाडा शिफ्ट होने वाला था। आशंका है कि वह कनाडा से सीरिया जाने की फिराक में था।
  • मुर्तजा ने नेपाल के बैंक खातों के जरिए विदेश में कई बार रुपए भेजे। ATS को इसके भी सबूत मिले हैं।
  • मुर्तजा जाकिर नाइक सहित कई कट्टरपंथी और देश विरोधी लोगों को फॉलो करता था और उनकी तकरीरें सुनकर वह बेहद प्रभावित था।
  • ATS ने मुर्तजा के कमरे से 6 बेशकीमती एयरगन भी बरामद की हैं। मुर्तजा ने ATS को बताया ​कि वह निशानेबाजी की प्रेक्टिस कर रहा था।
  • ATS ने उसके कमरे से एक इंटरनेशनल नंबर का सिमकार्ड और एक इंटरनेट डोंगल भी बरामद किया है। ATS डोंगल के IP (इंटरनेट प्रोटोकॉल) की एनालिसिस कर रही है।

Source;- ‘’दैनिक भास्कर’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *