• April 28, 2024 11:36 pm

हार के पंजे से बचना CSK के लिए बड़ा चैलेंज, दोनों के बीच 28 मुकाबलो में 18 बार चेन्नई जीती

12 अप्रैल 2022 | आज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से लगातार चार मैच हार चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सामने शानदार लय में चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) होगी। टक्कर इसलिए भी दिलचस्प होने की उम्मीद है, क्योंकि लास्ट सीजन CSK को IPL जिताने वाले फाफ डु प्लेसिस इस बार RCB के कप्तान के रूप में मैदान पर होंगे।

हेड टु हेड में चेन्नई बेंगलुरु से काफी आगे
अब तक चेन्नई और बेंगलुरु की टीमें 28 बार IPL में एक-दूसरे के आमने-सामने हुई हैं। इनमें 18 बार चेन्नई और 9 बार बेंगलुरु ने बाजी मारी है। एक मुकाबला बगैर किसी परिणाम के समाप्त हो गया। RCB ने CSK के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा 205 और सबसे कम 70 रन बनाए हैं। वहीं, CSK ने RCB के खिलाफ मैक्सिमम 208 और मिनिमम 82 रन बनाए हैं।

चेन्नई की बात की जाए तो कप्तान रवींद्र जडेजा इस सीजन टीम के लिए बेहतर खेल नहीं दिखा सके हैं। शायद टूर्नामेंट की शुरुआत से एक दिन पहले नए कप्तान के नाम का ऐलान टीम के हित में नहीं रहा। दीपक चाहर की चोट का टीम के कॉन्बिनेशन पर बहुत बुरा असर पड़ा है। CSK के लिए पावर प्ले में विकेट टेकर गेंदबाज ना होने से विपक्षी टीमों को अच्छी शुरुआत मिल रही है। डेथ ओवर्स में यॉर्कर स्पेशलिस्ट बॉलर्स की कमी भी चेन्नई पर भारी पड़ रही है।

कोलकाता, लखनऊ, पंजाब और कमजोर मानी जा रही हैदराबाद तक से चेन्नई अपने मैच गंवा चुकी है। हालांकि लास्ट ईयर दोनों बार चेन्नई ने बेंगलुरु को हराया था और आखिरी छह मुकाबलों में चार बार बाजी चेन्नई के हाथ लगी है। ऐसे में इतिहास का साथ मिलने से चेन्नई का खेमा राहत की सांस ले सकता है। पर उसके लिए सबसे बड़ी परेशानी डु प्लेसिस की कप्तानी रहेगी। फाफ CSK की हर रणनीति से वाकिफ हैं और आज के मैच में पलटवार की तैयारी के साथ उतरेंगे।

29 पारियों में CSK की ओर से RCB के खिलाफ सबसे ज्यादा धोनी ने 836 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 46 छक्के निकले हैं। आज के मैच में भी चेन्नई माही मैजिक की उम्मीद करेगी। IPL करियर के 4,000 रन पूरे करने से अंबाती रायडू केवल 2 रन दूर हैं। इस मौके को रायडू बड़ी पारी खेलकर यादगार बनाना चाहेंगे।

CSK की तरफ से बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन कप्तान जडेजा का रहा है, उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। आज भी वह उस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।

पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 205 रन का बचाव ना कर पाने के बाद बेंगलुरु के गेंदबाजों की काफी आलोचना हुई। पर अगले 3 मुकाबलों में टीम ने KKR, RR और 5 बार की विजेता MI को ऑलराउंड प्रदर्शन के बूते हरा दिया। राजस्थान के खिलाफ 4 ओवर्स में 4.5 की इकोनॉमी से सिर्फ 18 रन देकर हर्षल पटेल ने एक विकेट चटकाया था। पिछले सीजन 32 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम करने वाले हर्षल इस साल भी RCB के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

IPL में पहली बार कप्तानी करते हुए फाफ एक बेहद कॉन्फिडेंट लीडर नजर आए हैं। बल्ले से टीम के लिए योगदान करने के कारण उनकी अहमियत टीम में और बढ़ गई है। आज के मुकाबले में इतिहास जरूर CSK के साथ है, लेकिन फॉर्म RCB के साथ है। इन हालात में देखना दिलचस्प होगा कि रॉयल चैलेंजर्स अपनी टीम का विनिंग मोमेंटम कायम रखने के लिए क्या करती है।

विराट IPL में चेन्नई के खिलाफ 1,000 रन पूरे करने से केवल 52 रन पीछे हैं। आज कोहली एक विराट पारी खेलकर यह आंकड़ा छू सकते हैं। दिनेश कार्तिक टी-20 करियर में 200 छक्के पूरे करने से केवल दो सिक्स दूर हैं। आज चेन्नई के खिलाफ विस्फोटक पारी खेलकर कार्तिक यह कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं।

Source :- “दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *