• May 8, 2024 12:44 pm

बजरंग पूनिया ने जीता गोल्ड मेडल, कुश्ती में भारत को मिला पहला सोना

6 अगस्त 2022 आज के जमाने में हर आदमी को बहुत ही सुपर फास्ट होना पड़ता है. इसलिए पल-पल की अपडेट को जानना बहुत जरूरी है और आप पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहे हैं. यह बताने के लिए हम लाइव ब्लॉग चलाते हैं. जिसमें आपको दिन भर की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ है. वह सबसे पहले आपको मिलेगी. इसलिए लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए पढ़ते रहिये Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग.

बजरंग ने जीता सोना
भारत के दिग्गज पहलवान बजरंग पूनिया ने राष्ट्रमंडल खेलों में लगातार दूसरा गोल्ड मेडल हासिल किया है. उन्होंने फ्रीस्टाइल 65 किग्रा वर्ग में कनाडा के लचलान मैकनिल को 9-2 से हराया. भारत का बर्मिंघम में कुश्ती में यह पहला और कुल 6वां गोल्ड मेडल है, बजरंग ने इससे पहले 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण जीता था. कुश्ती में इस बार भारत का यह दूसरा पदक है. बजरंग से पहले अंशु मलिक रजत पदक जीतने में कामयाब हुई थीं.

ग्राउंड में खेल रहा 12 वर्षीय बच्चा अचानक लापता 

रीवा में  सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत एनसीसी ग्राउंड में खेल रहा 12 वर्षीय बच्चा अचानक लापता हो गया. परिजनों ने जब बच्चे की तलाश शुरू की तो जानकारी मिली क‍ि बच्चा के अपहरण कर लिया गया. अपहरण होने की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में सन्‍नाटा खिंच गया. आनन-फानन में पुलिस की दो टीमें बच्चे की तलाश में जुट गई. बच्चा का एक घर सेमरिया थाना क्षेत्र में है और अपहरणकर्ता भी वहीं का निवासी था. अपहरणकर्ता ने अपहृत बालक को नशे की गोलियां खिलाकर सेमरिया स्थित अपने घर ले जाकर बंधक बना लिया था

Source;-“ZEE न्यूज़ हिंदी”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *