• May 3, 2024 7:22 pm

Bank Overdraft Facility- अचानक पैसों की है जरूरत तो बैंक से लें मदद, बिना सिक्योरिटी और गारंटी के मिलेगी ओवरड्राफ्ट की सुविधा

21 जनवरी 2022 | कई बार लोगों को आर्थिक सकंट का सामना करना पड़ता है। ऐसे में लोग मदद के लिए बैंक से लोन लेते हैं, लेकिन अगर आपको आचानक अधिक पैसों की जरूरत होती है, तो ऐसे में आपका लोन का विकल्प भी बेकार साबित होता है। ऐसी परिस्थिति में आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप बैंकों की तरफ से मिलने वाली ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। दरअसल, ओवरड्राफ्ट सुविधा बैंकों में खाता रखने वालों के लिए लोन लेने जैसा ही होता है। इसमें आपको जरूरत होने पर पैसा मिल सकता है। वहीं पैसा लौटाते समय आपको पूरी रकम किश्तों में नहीं बल्की इकट्ठा देनी होती है। खास बात ये है कि बैंक अपने खाताधारकों को बिना सिक्योरिटी या गारंटी के ओवरड्राफ्ट की सुविधा देते हैं। हालांकि, कई मामलों में ये सर्विस सिक्योरिटी या गारंटी के साथ भी दी जाती है। वहीं इसकी लिमिट सभी बैंकों के नियमों के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। साथ ही ये ग्राहकों के बैंक के साथ संबंधों के आधार पर भी निर्भर करता है।

इससे लोगों को मुश्किल समय में काफी मदद मिल सकती है। अगर आप भी इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए। आइए इसके बारे में जानते हैं। 

सिक्योर्ड ओवरड्राफ्ट क्या है?

इस सर्विस के तहत कई बार रकम यानी ओवरड्राफ्ट सिक्योरिटी या गारंटी के साथ भी दी जाती है। इन्हें सिक्योर्ड ओवरड्राफ्ट कहा जाता है। ओवरड्राफ्ट की रीपेमेंट किश्तों में नहीं की जाती, आप जब चाहें अपने ओवरड्राफ्ट अमाउंट की पेमेंट कर सकते हैं। हालांकि, बैंक की ओर से पेमेंट मांगने पर आपको तुरंत पेमेंट कर देनी चाहिए ताकि आपके क्रेडिट स्कोर पर असर ना पड़े। 

आमतौर पर जब आप बैंकों से लोन लेते हैं तो एकमुश्त पेमेंट लोन टेन्योर से पहले देने पर प्रीपेमेंट चार्ज लगाया जाता है। जबकि, ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी में आप जब चाहें इसकी फुल पेमेंट कर सकते हैं। इसमें ब्याज का कैलकुलेशन यूज की गई ओवरड्राफ्ट राशि पर लगता है और कुल ओवरड्राफ्ट लिमिट पर इसकी कैलकुलेशन नहीं होती है।

Source;-“अमर उजाला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *