• April 26, 2024 4:35 am

सौराष्ट्र को आठ विकेट से हराया; 29वां खिताब जीता

04  अक्टूबर 2022 | रेस्ट ऑफ इंडिया ने एक फिर ईरानी ट्रॉफी जीत ली है। उसने चार दिनी फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र को आठ विकेट से हराया है। यह रेस्ट ऑफ इंडिया का 29वां खिताब है। टीम के नाम टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकॉर्ड भी है। इस जीत के हीरो मुकेश कुमार, कुलदीप सेन और सरफराज खान रहे। प्लेयर ऑफ द फाइनल चुने गए।

राजकोट में फाइनल मुकाबले के आखिरी दिन मंगलवार को सौराष्ट्र ने अपनी दूसरी पारी में 368/8 के स्कोर से आगे बढ़ाया। लेकिन, पुछल्ले बल्लेबाज टीम स्कोर में कुल 12 रन ही जोड़ सके और टीम 380 पर आउट हो गई। ऐसे में रेस्ट ऑफ इंडिया को आखिरी पारी में जीत के लिए 105 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे उसने अभिमन्यु (63*) के अर्धशतक की बदौलत दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। श्रीकर भरत नाबाद 27 रन बनाकर लौटे।

इससे पहले, मध्यप्रदेश के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन और सौरव कुमार ने कमाल की गेंदबाजी की। कुलदीप ने 5 विकेट लिए। जबकि सौरव को तीन विकेट मिले। मुकेश कुमार और जयंत के हिस्से भी एक-एक विकेट आए। सौराष्ट्र की ओर से शेल्डन जैकशन ने 50 और अर्पित ने 55, प्रेरक मांकड़ ने 72 और कप्तान जयदेव उनादकट ने 89 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेलकर न केवल स्कोर 380 पहुंचाया था। बल्कि गेम में अपनी टीम की वापसी भी कराई। लेकिन, ट्रॉफी नहीं जिता सके।

पहली पारी में मिली थी 276 रनों की बढ़त
रेस्ट ऑफ इंडिया को पहली पारी में 276 रनों की मजबूत बढ़त मिली थी। उसके गेंदबाजों ने सौराष्ट्र को पहली पारी में 98 रनों पर समेट दिया था। मुकेश कुमार को चार, कुलदीप सेन और उमरान मलिक को तीन-तीन विकेट मिले थे। उसके बाद रेस्ट ऑफ इंडिया के बल्लेबाजों ने पहली पारी में 374 रन बनाते हुए बड़ी बढ़त ली। उसकी ओर से सरफराज खान ने 138 और कप्तान हनुमा विहारी ने 82 रन बनाए थे। सौरव कुमार (55) ने भी अर्धशतक जमाया था।

सोर्स :- “दैनिक भास्कर”                        

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *