• April 27, 2024 12:44 pm

बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्रामीण अंचल में किया 19 करोड़ 93 लाख की पहुच मार्गो का भूमि पूजन एव लोकपर्ण

ByPrompt Times

Aug 13, 2020
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्रामीण अंचल में किया 19 करोड़ 93 लाख की पहुच मार्गो का भूमि पूजन एव लोकपर्ण

बेमेतरा विधायक मान.आशीष छाबड़ा जी बेमेतरा के समूचित विकास हेतु कृत संकल्पित होकर जुटे हुए है,बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण अंचलों की मुख्य मार्गो,स्कूल पहुँच मार्ग निर्माण कार्य विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी की अनुसंसा पर लोकनिर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत ग्रामीण अंचलों में विभिन्न पहुँच मार्गो का विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने भूमि पूजन किया.
इस अवसर पर बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने कहा कि पूरे प्रदेश में यसस्वी मुख्यंमंत्री मान.भूपेश बघेल जी ने शासकीय स्कूल,आगनबाड़ी, अस्पताल,पँचायत भवन पहुँच मार्गो के नाम से मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना कि सुरुवात किये है,जिसका लाभ बेमेतरा विधानसभा क्षेत्रवासियों को मिल रहा है, छोटे छोटे बच्चों को शासकीय स्कूल,आगनबाड़ी में जाते समय कीचड़ से जाना पड़ता था,लेकिन मान. मुख्यमंत्री जी ने इस समस्या को समझते देखते हुए इसके निदान हेतु तत्काल मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना कि सुरुवात किये है,जिसका लाभ क्षेत्र वासियों को मिल रहा है,
बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी बेरला ब्लाक के ग्राम पँचायत जमघट पहुच कोबिया-बेरला मुख्यमार्ग से भटगांव (सरदा)स्कूल पहुँच मार्ग निर्माण कार्य राशि 49 लाख 97 हजार,जमघट लखना मार्ग से जमघटडीह पहुँच मार्ग निर्माण कार्य राशि 49 लाख 99 हजार, कोबिया-बेरला मुख़्यमार्ग से खर्रा पहुँच मार्ग निर्माण कार्य राशि 49 लाख 77 हजार,मटिया-मुड़पार मार्ग से मुड़पारखुर्द स्कूल पहुँच मार्ग निर्माण कार्य राशि 48 लाख 88 हजार,खारुन नदी मार्ग से मुड़पारखुर्द स्कूल पहुँच मार्ग निर्माण कार्य राशि 49 लाख 81 हजार,ग्राम सरदा विकासखण्ड बेरला में शासकीय पशु औषधालय भवन का निर्माण कार्य राशि 10 लाख 60 हजार,ग्राम पाहदा विकासखण्ड बेरला में शासकीय पशु औषधालय भवन का निर्माण कार्य(लोकापर्ण)राशि 10 लाख 60 हजार,पिपरोरडीह बारगाँव मार्ग महावीर चौक से होते हुए बारगांव से लगा इसी रोड पहुंच मार्ग निर्माण कार्य राशि 19 लाख 99 हजार रुपये का भूमि पूजन एव लोकपर्ण किया.
विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने ग्राम खुड़मुड़ा में कुसमी -खुड़मुडी- सितारा मुख्य मार्ग जिला मार्ग से खुड़मुड़ा बस्ती पहुंच मार्ग निर्माण कार्य राशि 19 लाख 99 हजार, कुसमी -खुड़मुड़ी -सिलतरा मुख्य जिला मार्ग से मिडिल स्कूल खुड़मुड़ा पहुंच मार्ग निर्माण कार्य राशि 19 लाख 85 हजार, सिलघट-ढाबा मुख्य मार्ग से मिडिल स्कूल सिलघट स्कूल मार्ग का निर्माण कार्य राशि 19 लाख 95 हजार, कुसमी-लिमाही-देवादा आकोली मार्ग मुख जिला मार्ग के किमी 09 एवं 10 देवादा ग्रामीण भाग पहुँच मार्ग का निर्माण कार्य राशि 20 लाख,कुसमी सुरहोली मुख़्य मार्ग से कुसमी बस्ती मार्ग मे पहुच मार्ग का निर्माण कार्य राशि 19 लाख 90 हजार रूपये का भूमि पूजन किया साथ ही
विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने ग्राम सांकरा में बेरला कण्डरका मार्ग (मु.जि.मा.) से सामुदायिक भवन सांकरा पहुँच मार्ग निर्माण कार्य राशि 19 लाख 90 हजार,बेरला कण्डरका मार्ग (मु.जि.मा.) से मिडिल स्कूल सांकरा पहुँच मार्ग निर्माण कार्य राशि 19 लाख 37 हजार,हाईस्कूल भवन कण्डरका,सांकरा एव उफरा पहुँच मार्ग ल.335 मीटर का निर्माण कार्य राशि 19 लाख 01 हजार, हाईस्कूल भवन भिभौरी-खुड़मुड़ी-एव पिरदा पहुँच मार्ग ल.300 मीटर का निर्माण कार्य राशि 17 लाख 26 हजार,हाईस्कूल भवन बोरिया एव हसदा पहुँच मार्ग ल.330मीटर का निर्माण कार्य राशि 17 लाख 26 हजार रुपये के निर्माण कार्यो का विधि विधान से भूमि पूजन किये साथ ही विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्राम सांकरा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत,बेरला-पतोरा-पथरपूंजी-लम्बाई 10.15 कि.मी लागत राशि 719.09 लाख,मेन रोड़ बोरसी से बेरलाकला- कण्डरका-लम्बाई 06.90 कि.मी लागत राशि484.49 लाख,मेन रोड चण्डी तिलई से गोड़गिरी-लम्बाई 06.10कि.मी लागत राशि 278.43 लाख रुपये का भी भूमि पूजन किया.


बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने भीषण कोरोना काल मे भी बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में विकास के पहिये थमने नही दिये है लगातार कोरोना संक्रमण के दौर में भी विधायक आशीष छाबड़ा ने विभागीय अधिकारियों और विभागीय मंत्रियों से संपर्क साध कर बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के विकास मुलक कार्यो को पहली प्राथमिकत्ता में पूरा कराया है,जिसका प्रतिफल बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र की जनता को जल्द ही देखने लगेगा विधायक आशीष छाबड़ा ने पहुँच मार्ग की स्वीकृति पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मान.भूपेश बघेल जी सहित लोकनिर्माण मंत्री मान.ताम्रध्वज साहू जी का आभार व्यक्त किया है,जिनकी छत्रछाया में बेमेतरा विकास के नये आयाम गढ़ राहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *