• April 30, 2024 5:41 pm

गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर बंगाल की राजनीति गर्म, 19 को मिदनापुर और 20 को बोलपुर का करेंगे दौरा

By

Dec 18, 2020
बंगाल के शांतिपुर में रोड शो कर अमित शाह मीडिया से रूबरू और कही ये बात
  • 19 दिसम्बर को सबसे पहले कार्यक्रम की शुरुआत वो मिदनापुर में सिधेश्वर काली मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना कर करेंगे. उसके बाद अमित शाह मिदनापुर में ही रामकृष्ण मिशन जाएंगे.

नई दिल्ली/कोलकाता: गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय दौरे को लेकर पश्चिम बंगाल की राजनीति में अचानक गरमाहट पैदा हो गई है. दो दिनों के दौरान गृह मंत्री एक किसान परिवार के साथ भोजन करने समेत रामकृष्ण मिशन और रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित किये गए विश्वविद्यालय विश्व भारती का भी दौरा करेंगे.

सूत्रों की मानें तो मिदनापुर में रैली के दौरान अमित शाह की मौजूदगी में टीएमसी के नेता और हाल में मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले शुभेन्दु अधिकारी भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. जो टीएमसी के लिए अब तक का सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है और बीजेपी के लिए विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सबसे महत्वपूर्ण.

गृह मंत्री का दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के दौरान टीएमसी द्वारा जमकर विरोध किया गया था और उनके काफिले पर पथराव भी किया था. जिसके बाद केंद्रीय नेताओं की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार को जमकर लताड़ लगाई गई थी.

गौरतलब है कि अप्रैल-मई के महीने में पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव है. लेकिन पांच महीने पहले ही चुनावी संग्राम आपने चरम पर है, जिसे लेकर गृह मंत्री अमित शाह 2 दो दिनों के बंगाल दौरे पर जा रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह पहले दिन यानी 19 दिसम्बर को पूर्वी मिदनापुर में होने वाले कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

ऐसा रहेगा अमित शाह का कार्यक्रम
19 दिसम्बर को सबसे पहले कार्यक्रम की शुरुआत वो मिदनापुर में सिधेश्वर काली मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना कर करेंगे. उसके बाद अमित शाह मिदनापुर में ही रामकृष्ण मिशन जाएंगे. उसके बाद आज़ादी की लड़ाई में शहीद हुए क्रांतिकारी नेता खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.

खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद अमित शाह सीधे मिदनापुर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स जाएंगे, जहां वो बीजेपी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शरीक होंगे और कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने और उनके हौंसले को ताकत देते हुए चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद गृह मंत्री एक कार्यकर्ता के घर दोपहर का भोजन करने जाएंगे. दोपहर के भोजनोपरांत अमित शाह मिदनापुर में वहां के किसानों के साथ बैठक करेंगे.
सूत्रों की मानें तो इस दौरान बीजेपी की रैली में टीएमसी के दिग्गज नेता शुभेन्दु अधिकारी और उनके समर्थक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. किसान सम्मेलन को खत्म करने के बाद शाह कोलकाता का रुख करेंगे, जहां देर रात तक वो बंगाल चुनाव में लगे सभी राष्ट्रीय नेताओं और बंगाल बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

अगले दिन 20 दिसम्बर को गृह मंत्री अमित शाह बंगाल के बोलपुर में कई कार्यक्रमों में शरीक होंगे. सबसे पहले वो बोलपुर में विश्वभारती विश्वविद्यालय में गुरुदेव रविन्द्र नाथ टैगोर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इस दौरान वो विश्वविद्यालय के कुलपति से भी मिलेंगे. विश्वविद्यालय में गृह मंत्री करीब एक घंटे रुकेंगे. बाद में अमित शाह बोलपुर में एक रोड शो करेंगे, ये रोड शो करीब 1 किलोमीटर का होगा.

रोड शो खत्म कर गृह मंत्री बोलपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उसके बाद वो स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ एक छोटा बैठक करेंगे. अंत में अमित शाह बोलपुर से ही वाया दुर्गापुर दिल्ली लौटेंगे. बता दें कि पूर्वी मिदनापुर तृणमूल कांग्रेस के बागी नेता शुभेन्दु अधिकारी का गृह नगर है. उस इलाके में शुभेन्दु की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है. कभी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सबसे मजबूत सिपहसालार रहे शुभेन्दु अधिकारी का अब टीएमसी और ममता बनर्जी से मोह भंग हो चुका है और उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है, लिहाजा सबकी निगाहें अमित शाह और शुभेन्दु की मुलाकात पर होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *