• May 13, 2024 11:11 pm

सावधान-आईएएस बनाने के नाम पर की जा रही 50 हजार रुपए तक की ठगी

30 अक्टूबर 2021 | चाईबासा के आसपास और ग्रामीण इलाकों में इन दिनों शिक्षा माफिया विद्यार्थियों को झांसा देकर पैसे की ठगी कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, ये माफिया गांवों में जाकर ये बता रहे हैं कि पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन ने जनजातीय विद्यार्थियों को दिल्ली भेजकर यूपीएससी की तैयारी करवाने की योजना लांच की है।

इसके तहत जनजातीय विद्यार्थियों को यूपीएससी की तैयारी के लिए निशुल्क दिल्ली भेजा जाएगा। तैयारी में जो भी खर्च आएगा वह पश्चिमी सिंहभूम डीएमएफटी फंड से खर्च होगा। शिक्षा माफिया ये भी दावा कर रहे हैं कि जिले के डीडीसी बख्शी ने उनको लाभुकों (विद्यार्थियों) का चयन करने की जिम्मेदारी सौंपी है। शिक्षा माफिया इसी सूची में नाम शामिल करने के नाम पर प्रति उम्मीदवार बीस हजार से लेकर पचास हजार रुपए तक की ठगी कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि सबसे अधिक ठगी जगन्नाथपुर अनुमंडल में की गई है।

साेशल मीडिया पर प्रकाश लागुरी का दावा, डीडीसी ने खुद सूची बनाने की जिम्मेदारी दी है

इधर, चाईबासा स्थित दिव्य भारती में जेपीएससी कोचिंग सेंटर चलानेवाले प्रकाश लागुरी के सोशल मीडिया के आईडी से सार्वजनिक रूप से दावा किया गया है कि जिले के डीडीसी ने उनको दिल्ली जानेवाले लाभार्थियों की सूची बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है।

प्रकाश लागुरी ने ये भी दावा किया है कि इस संबंध में उनकी मुलाकात पश्चिमी सिंहभूम के डीडीसी संदीप बख्शी व एसडीओ से हो चुकी है। इन अधिकारियों ने खुद यह जिम्मेदारी उनको सौंपी है। इस सोशल मीडिया पर पोस्ट को कई ग्रुपों में खूब शेयर किया गया है। इससे ठगी का दायरा फैलता जा रहा है और अधिक से अधिक लोग ठगी के शिकार होते जा रहे हैं।

जिले में नहीं है ऐसी कोई योजना : डीडीसी

इधर, डीडीसी संदीप बख्शी ने बताया कि डीएमएफटी फंड से जनजातीय विद्यार्थियों को यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली भेजने की जिला प्रशासन की अभी कोई योजना नहीं है। यदि ऐसा कुछ हो रहा है तो जालसाजी है।

Source :-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *