• May 15, 2024 7:34 pm

भूपेश बघेल का दावा, देश में छत्तीसगढ़ के किसानों का हाल सबसे अच्छा

1 जून 2023 ! छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दावा है कि राज्य सरकार की योजनाओं ने किसानों को समृद्ध और मजबूत बनाया है। यही कारण है कि देश में छत्तीसगढ़ का किसान सबसे अच्छी स्थिति में है। दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर दुर्ग जिले के सांकरा में आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलन’ में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, “राजीव गांधी जी का कहना था कि जब तक किसान मजबूत नहीं होगा, देश की अर्थव्यवस्था मजबूत नहीं होगी, हमने इस विचार को साकार किया है। कोरोना के कठिन काल में भी हमने न्याय योजनाओं की राशि किसानों के खाते में भेजे।”

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि आज पूरे देश में सबसे अच्छी स्थिति में छत्तीसगढ़ के किसान हैं। आज किसानों और मजदूरों के खाते में विभिन्न न्याय योजनाओं की 2 हजार 28 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजी गई है। 24 लाख से अधिक किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किस्त भेजी गई है।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों से पूछा, “आपको पैसे मिलने का मैसेज मिला या नहीं?” किसानों ने हामी भरते हुए ‘हां’ में जवाब दिया और हाथ हिलाकर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया।

बघेल ने आगे कहा, “हमने प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने का निर्णय लिया है। हम सीधा हितग्राहियों के खाते में राशि देते हैं, ताकि उन्हें सीधा लाभ मिले। हमने 72 लाख राशन कार्ड बनाए और बिजली बिल हाफ योजना से लोगों को राहत पहुंचाई है। वनोपज संग्राहकों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल रहा है। हम गौ माता की सेवा कर रहे हैं और जैविक खाद डालकर धरती माता की सेवा कर रहे हैं। ये धरती हमारी छत्तीसगढ़ महतारी है। इसकी सेवा में हम किसी भी तरह की कमी नहीं होने देंगे।”

इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री शैलजा कुमारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर जगह लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट नजर आती है, जिसे देखकर लगता है कि शहीद पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का सपना साकार हुआ है। छत्तीसगढ़ में जो खुशहाली आई है, लोगों को जो भरोसा बना है, वह मेहनत से उपजा भरोसा है। इसके पीछे कई दिनों की मेहनत है।

सोर्स :“खास खबर”           

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *