• May 8, 2024 1:56 am

रायबरेली में कांग्रेस को बड़ा झटका, राहुल की न्याय यात्रा के अमेठी पहुंचने से पहले इस पार्टी नेता ने दिया इस्तीफा

ByADMIN

Feb 19, 2024 ##Election

राहुल गांधी की न्याय यात्रा प्रतागढ़ के बाद उनके चुनाव क्षेत्र अमेठी पहुंचेगी. राहुल गांधी और स्मृति ईरानी आज अमेठी में आमने-सामने होंगे.

 सपा ने कांग्रेस को 17 सीटें ऑफर की

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी गठबंधन बचाने की आखिरी कोशिश में लगी हुई है. इस बीच खबर है कि सपा ने कांग्रेस को 17 सीटें ऑफर की हैं.समाजवादी पार्टी की ओर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर 17 सीट देने की बात कही गई है.

एमपी की उज्जैन लोकसभा सीट पर बीजेपी लगा पाएगी जीत की हैट्रिक

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी कुछ खास सीटों पर काम कर रही है. ऐसी ही एक सीट है मध्य प्रदेश की लोकसभा सीट है. एमपी की उज्जैन लोकसभा सीट पर पिछले दो बार से बीजेपी जीत दर्ज कर रही है. इस बार भी इस सीट पर वो हैट्रिक लगाने के मड में है. 2019 में बीजेपी के अनिल फिरोजिया को 63 प्रतिशत वोट मिले थे. इस बार इस सीट पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है लेकिन ऐसा माना जा रहा है वो अनिल फिरोजिया पर दांव लगाकर हैट्रिक लगाना चाहेगी.

रायबरेली में कांग्रेस को बड़ा झटका, इस पार्टी नेता ने दिया इस्तीफा

राहुल गांधी की न्याय यात्रा के अमेठी पहुंचने से पहले पार्टी के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. राहुल देव सिंह ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफा दिया है. उन्होंने जिलाध्यक्ष को इस्तीफा सौंपा है. गांधी परिवार के साथ राहुल देव सिंह का बहुत नजदीक का रिश्ता रहा है. राहुल गांधी की यात्रा अमेठी में पहुंचने से पहले कांग्रेस के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है.

सपा ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इंडिया गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं दिख रहा. जहां सीटों के बंटवारे पर अभी तक कोई साफ तस्वीर नहीं दिख रही तो वहीं गठबंधन में जो पार्टियां हैं वो अपने कैंडिडेट के नाम की घोषणा करने लगी है. सपा ने 11 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. आप भी देखिए कहां से किसे टिकट दिया गया है

सोर्स :-“ABP न्यूज़                                            

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *